ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशLok Sabha Elections 2019: जानें उज्जैन लोकसभा सीट के बारे में

Lok Sabha Elections 2019: जानें उज्जैन लोकसभा सीट के बारे में

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक महाकाल की नगरी है उज्जैन। 2014 के लोकसभा चुनावों में यहां बीजेपी के चिंतामणि मालवीय ने कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू को हराया था। उज्जैन लोकसभा क्षेत्र...

Lok Sabha Elections 2019: जानें उज्जैन लोकसभा सीट के बारे में
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 29 Mar 2019 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक महाकाल की नगरी है उज्जैन। 2014 के लोकसभा चुनावों में यहां बीजेपी के चिंतामणि मालवीय ने कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू को हराया था। उज्जैन लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा की 7 सीटें आती हैं: नगाड़ा-खचरौड़, घटिया, वडनगर, महीदपुर, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, अलोट, तराना । यहां की 7 विधानसभा सीटों में 4 पर कांग्रेस और 3 पर बीजेपी काबिज हैं।  बीजेपी ने उज्जैन से चिंतामण मालवीय की जगह इस बार तराना से पूर्व विधायक अनिल फिरोजिया को मैदान में उतारा गया है।

लोकसभा सीट का नाम: उज्जैन लोकसभा सीट

जातीय समीकरण:   26 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति, 2.3 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति 
मौजूदा सांसद: प्रो. चिंतामणि मालवीय , बीजेपी

2014 में कितने मतों से जीते: 3,31,438

रनरअप पार्टी :  कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू

2014 में वोटर्स की संख्या: 115,25,481 कुल मतदाता, 7,34,592 महिला मतदाता,  7,90,889 पुरूष मतदाता 
2014 में वोटों का फीसदी: 66.63 फीसदी 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें