ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशLok Sabha Elections 2019: जानें जबलपुर लोकसभा सीट के बारे में

Lok Sabha Elections 2019: जानें जबलपुर लोकसभा सीट के बारे में

छिंदवाड़ा से सटे जबलपुर संसदीय क्षेत्र पर दोनों दलों के दो दिग्गज आमने-सामने हैं। यहां बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा एक-दूसरे को चुनौती दे रहे...

Lok Sabha Elections 2019: जानें जबलपुर लोकसभा सीट के बारे में
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 24 Apr 2019 02:06 PM
ऐप पर पढ़ें

छिंदवाड़ा से सटे जबलपुर संसदीय क्षेत्र पर दोनों दलों के दो दिग्गज आमने-सामने हैं। यहां बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। 

यहां पर बीजेपी 8 लोकसभा चुनावों में जीत चुकी है तो कांग्रेस 7 लोकसभा चुनावों में जीत चुकी है। भाजपा ने यहां केंद्रीय मंत्री श्री तोमर को इस बार ग्वालियर के स्थान पर मुरैना से चुनाव मैदान में उतारा गया है। यहां से पाटीर् ने मौजूदा सांसद अनूप मिश्रा का टिकट काट दिया है। पाटीर् की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह एक बार फिर जबलपुर सीट से ही चुनाव  मैदान में उतरेंगे।  मध्यप्रदेश में कुल चार चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में 6 लोकसभा क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, मण्डला और छिंदवाड़ा में 29 अप्रैल को मतदान होगा। पांचवे चरण में सात लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़, दमोह, सतना, रीवा, खजुराहो, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा क्षेत्र में छह मई को मतदान होना है। छठवें चरण में आठ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में 12 मई मतदान तिथि है। सातवें और अंतिम चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों देवास, उज्जैन, इंदौर, धार, मंदसौर, रतलाम, खरगोन और खंडवा में 19 मई को मतदान होगा। मतगणना 23 मई को होगी।

पश्चिम।यहां जानें 2014 लोकसभा चुनावों में इस सीट की स्थिति:

लोकसभा सीट का नाम: जबलपुर लोकसभा सीट

जातीय समीकरण:   जबलपुर में 14.3 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 15.04 फीसदी आबादी अनुसूचित जनजाति के हैं

मौजूदा सांसद: बीजेपी के राकेश सिंह 

2014 में कितने मतों से जीते: 5,64,609 वोट

रनरअप पार्टी :  कांग्रेस के विवेक तन्खा

2014 में वोटर्स की संख्या: 17,02,794 कुल मतदाता
7,95,482 महिला मतदाता
 9,07,312 पुरुष मतदाता

2014 में वोटों का फीसदी: 51.36  फीसदी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें