ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशAAP का रुख व्यवहारिक नहीं, दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेंगे: कांग्रेस

AAP का रुख व्यवहारिक नहीं, दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेंगे: कांग्रेस

कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से गठबंधन (Alliance) के लिए मना किए जाने के बाद वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, हालांकि अगर आप सिर्फ दिल्ली में तालमेल...

AAP का रुख व्यवहारिक नहीं, दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेंगे: कांग्रेस
नई दिल्ली, एजेंसीFri, 12 Apr 2019 03:14 PM
ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से गठबंधन (Alliance) के लिए मना किए जाने के बाद वह अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है, हालांकि अगर आप सिर्फ दिल्ली में तालमेल करना चाहती है तो वह आज भी तैयार है। पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको ने यह भी कहा कि जल्द ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'हम सहमति बनाने की कोशिश कर रहे थे। हमारी नीति है कि भाजपा को हराने के लिए अलग-अलग राज्यों में गठबंधन किय जाए। दिल्ली में भी यह सुझाव आया कि आप के साथ गठबंधन किया जाए और वह (कांग्रेस) तैयार भी है।' चाको ने कहा, ''दिल्ली इकाई आप के साथ जाने को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि राहुल गांधी ने मुझे जिम्मेदारी दी थी कि मैं अपने नेताओं और आप के साथ बातचीत करूं। संजय सिंह उधर से बात कर रहे थे।'

लोकसभा 2019 पहला चरण: चढ़ते पारे में वोटों की बारिश, जानें किस सीट पर कितना हुआ मतदान

उन्होंने कहा, 'निगम चुनाव में कांग्रेस और आप का कुल वोट 47 प्रतिशत था। हम चाहते थे कि आप चार और कांग्रेस तीन सीटों पर लड़े। इस पर सहमति भी बन गयी थी। लेकिन आप की तरफ से यह बात आई कि हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में गठबंधन के लिए बात हो।' उन्होंने कहा, 'दिल्ली की स्थिति और दूसरे राज्यों की स्थिति अलग है। परसों आप की तरफ से बयान आया कि गठबंधन नहीं हो रहा है।'

चाको ने कहा, 'आपका रुख व्यवहारिक नहीं है। इसलिये हमने सात सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया है। उम्मीदवारों की घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी।' यह पूछने जाने पर क्या अब दिल्ली में गठबंधन की संभावना पूरी तरह खत्म हो गई है तो उन्होंने कहा, '' हम सिर्फ दिल्ली में गठबंधन के लिए तैयार हैं।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें