ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News देशकुछ कीजिए हुजूर, नरक में जीने को हैं मजबूर; IAS कोचिंग हादसे पर छात्रों की CJI चंद्रचूड़ से मार्मिक गुहार

कुछ कीजिए हुजूर, नरक में जीने को हैं मजबूर; IAS कोचिंग हादसे पर छात्रों की CJI चंद्रचूड़ से मार्मिक गुहार

CJI DY Chandrachud: मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि छात्र की इस चिट्ठी को एक याचिका के रूप में स्वीकार कर इस पर कानूनी कार्रवाई की जाए या नहीं।

कुछ कीजिए हुजूर, नरक में जीने को हैं मजबूर; IAS कोचिंग हादसे पर छात्रों की CJI चंद्रचूड़ से मार्मिक गुहार
Pramod Kumarलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 29 Jul 2024 05:37 PM
ऐप पर पढ़ें

CJI DY Chandrachud:  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक IAS कोचिंग इन्स्टीट्यूट के बेसमेंट में तीन छात्रों की डूबकर मौत होने के बाद कुछ छात्रों ने देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को पत्र लिखकर उनसे मामले में दखल देने की गुहार लगाई है। CJI को लिखे पत्र में अविनाश दुबे नाम के एक छात्र ने आरोप लगाया है कि राजधानी में वे नरक सी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। पत्र में कोचिंग संस्थान में छात्रों की मौत के मामले में भी शहर के अधिकारियों और अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

अविनाश दुबे ने सीजेआई को लिखी चिट्ठी में राजेंद्र नगर और मुखर्जी नगर जैसे क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं की कमी को उजागर किया है। इन इलाकों में IAS-PCS समेत तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी रहते हैं। यहां के निवासी अक्सर नगर निगम के अफसरों और कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से जल निकासी जैसी बुनियादी सुविधा की कमी से रोज जूझते हैं और वहां बाढ़ जैसे हालात का सामना उन्हें रोजाना करना पड़ता है। दुबे ने अपने पत्र में मुख्य न्यायाधीश से मौलिक अधिकारों की सुरक्षा करने की करुणामयी गुहार लगाई है।

राव आईएएस स्टडी सर्किल के स्वामित्व वाली एक इमारत के बेसमेंट में तीन छात्रों के डूबने की दुखद घटना का उल्लेख करते हुए दुबे ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि शहर के नियमों की अनदेखी कर बेसमेंट का इस्तेमाल पुस्तकालय के रूप में किया जा रहा था। NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि छात्र की इस चिट्ठी को एक याचिका के रूप में स्वीकार कर इस पर कानूनी कार्रवाई की जाए या नहीं।

इस बीच, राव आईएएस स्टडी सर्किल के 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक अधिकारी को बर्खास्त और एक अन्य अधिकारी को निलंबित कर दिया है। MCD ने सोमवार को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अतिक्रमण रोधी अभियान भी चलाया। इससे पहले निगम ने रविवार को इस इलाके में 13 अवैध कोचिंग सेंटर को सील कर दिया था।

पुलिस ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ को पहले ही सील कर दिया है, जिसके 'बेसमेंट' में पानी भर जाने के कारण शनिवार को तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। MCD  आयुक्त अश्वनी कुमार ने  कहा कि कोचिंग सेंटर में अभ्यर्थियों की मौत के संबंध में एक जूनियर इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया गया है और एक सहायक इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों अधिकारी करोल बाग जोन के रखरखाव विभाग में तैनात थे। (भाषा इनपुट्स के साथ)