ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशगुजरात नगरपालिका चुनावः भाजपा ने जीती 44 सीटें, कांग्रेस का 27 पर कब्जा, मतगणना जारी

गुजरात नगरपालिका चुनावः भाजपा ने जीती 44 सीटें, कांग्रेस का 27 पर कब्जा, मतगणना जारी

गुजरात की 74 नगरपालिकाओं के लिए हुए मतदान के नतीजे आज आएंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। राज्य में 75 नगरपालिकाओं में से बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 27 नगपालिकाओं पर...

गुजरात नगरपालिका चुनावः भाजपा ने जीती 44 सीटें, कांग्रेस का 27 पर कब्जा, मतगणना जारी
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 19 Feb 2018 03:23 PM
ऐप पर पढ़ें

गुजरात की 74 नगरपालिकाओं के लिए हुए मतदान के नतीजे आज आएंगे। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी। राज्य में 75 नगरपालिकाओं में से बीजेपी ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 27 नगपालिकाओं पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। 

इस बार के नतीजों में बीजेपी को जोरदार झटका लगा है। 15 नगरपालिका कांग्रेस ने बीजेपी से छीन ली है। नतीजों में 44 नगरपालिका में बीजेपी तो वहीं 27 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। 3 नगरपालिका में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। अमरेली की 3 में दो नगरपालिका में बीजेपी ने जीत दर्ज की है वहीं कांग्रेस के खाते में एक नगरपालिका गई है। 

राजुला नगरपालिका में कांग्रेस ने बीजेपी का सफाया कर दिया। कांग्रेस ने 18 में जीत दर्ज की है। द्वारका नगरपालिका में बीजेपी का कब्जा, 15 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। साणंद में बीजेपी ने 16 सीटें जीती हैं। वलसाड़ में बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। यहां दोनों ही पार्टियों को 14-14 सीटें मिली हैं। 

जूनागढ़ की 6 नगरपालिकाओं में से 6 में बीजेपी और 6 में कांग्रेस आगे है। तलाजा में रस्साकशी के बाद बीजेपी जीत गई है। बीजेपी को 16 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली है। उपलेटा में 12 में से 10 बीजेपी के खाते में गई हैं जबकि यहां कांग्रेस के विधायक है। तलाजा में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर मानी जा रही है। यहां कांग्रेस 12 और बीजेपी 11 सीटों पर आगे है। धंधुका में 28 सीटों में से बीजेपी और कांग्रेस को 8-8 सीटें मिली हैं। मेहमदाबाद में 11 बीजेपी और कांग्रेस 9 सीटों पर आगे हैं।

बता दें कि गुजरात की 75 नगरपालिका के लिए चुनाव होना था लेकिन एक नगरपालिका में निर्विरोध उम्मीदवार का चयन हो गया। अमरेली जिले की जाफराबाद सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बिना मतदान के विजय घोषित किए जा चुके हैं। उनके खिलाफ किसी उम्मीदवार ने पर्चा दाखिल नहीं किया था। 

निकाय चुनाव में बीजेपी की ओर से 1934, कांग्रेस की ओर से 1783 उमीदवार मैदान में थे। 1793 निर्दलीय उमीदवार भी चुनावी मैदान में थे।  इन चुनावों के लिए कुल 2763 मतदान केंद बनाए गए थे जिसमें से 530 को संवेदन और 95 अति संवेदनशील घोषित किया गया था।  15,000 से ज्यादा मतदानकर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था। 

साल 2016 में गुजरात की 123 नगरपालिकाओं में हुए चुनाव में बीजेपी ने 107 सीटों पर कब्जा किया था। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है हालांकि वह राज्य की सत्ता की चाबी अपने हाथ में रखने में कामयाब हुई लेकिन 22 सालों में पहली बार कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें