ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशMP Election Result 2018 live updates: चुनाव आयोग ने कहा, उम्मीदवारों, मीडिया को मतगणना के हर चरण के बाद नतीजे दें

MP Election Result 2018 live updates: चुनाव आयोग ने कहा, उम्मीदवारों, मीडिया को मतगणना के हर चरण के बाद नतीजे दें

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 (MP election result 2018, Madhya pradesh vidhan sabha chunav result live updates) के परिणामों की घोषणा आज (मंगलवार) होगी। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की...

MP Election Result 2018 live updates: चुनाव आयोग ने कहा, उम्मीदवारों, मीडिया को मतगणना के हर चरण के बाद नतीजे दें
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 11 Dec 2018 07:52 AM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 (MP election result 2018, Madhya pradesh vidhan sabha chunav result live updates) के परिणामों की घोषणा आज (मंगलवार) होगी। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना से एक दिन पहले, चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव अधिकारियों (सीईओ) को याद दिलाया कि उम्मीदवारों को हर चरण के बाद नतीजे हर हाल में सौंपे जाएं।

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के सीईओ को अप्रैल 2014 के निर्देश याद दिलाते हुए आयोग ने कहा कि पर्यवेक्षक और पीठासीन अधिकारी सब कुछ जांच करने पर हर चरण के बाद उम्मीदवारों के आधार पर नतीजों पर हस्ताक्षर करें।

आयोग ने सात दिसंबर के अपने पत्र में कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि हर चरण की मतगणना के नतीजे तुरंत बोर्ड पर प्रमुखता से प्रदर्शित किए जाएं। आयोग के सूत्रों ने कहा कि इससे भ्रम की स्थिति पैदा नहीं होगी और अनुचित तरीके अपनाने की आशंका दूर होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें