ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकुलभूषण जाधव मामला: पाक के 7 करोड़ पर भारत का एक रुपया भारी

कुलभूषण जाधव मामला: पाक के 7 करोड़ पर भारत का एक रुपया भारी

कुलभूषण जाधव मामले में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान में वकीलों की फीस को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सरकार ने वकीलों पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए। जबकि भारत के वकील...

कुलभूषण जाधव मामला: पाक के 7 करोड़ पर भारत का एक रुपया भारी
एजेंसियां,नई दिल्लीेThu, 18 May 2017 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

कुलभूषण जाधव मामले में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान में वकीलों की फीस को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सरकार ने वकीलों पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए। जबकि भारत के वकील हरीश साल्वे ने महज एक रुपया लिया है। 

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शयरी रहमान ने कहा, पाक सरकार ने वकीलों को करोड़ों रुपये दिए। उन्होंने नवाज सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार क्या कर रही है। पाक टीवी चैनलों पर भी वकीलों के खर्च को लेकर बहस शुरू हो गई। कुछ लोगों का कहना है कि सरकार ने वकीलों पर करीब सात करोड़ रुपये खर्च किए हैं। 

जबकि भारत के वकील हरीश साल्वे ने  केस लड़ने के लिए सिर्फ एक रुपये फीस ली। पिछले दिनों विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें