
Land For Job Scam: CBI के सामने आज पेश नहीं होंगे तेजस्वी यादव; पत्नी हुईं बेहोश, अस्पताल में भर्ती
संक्षेप: Land For Job Scam: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी यादव की पत्नी आज बेहोश हो गईं। इसके कारण तेजस्वी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे हैं। इसी कारण से वह पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे।
Land For Job Scam: नौकरी के बदले जमीन मामले में सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आज पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि, जो खबर आ रही है उसके मुताबिक वह आज केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश नहीं होंगे। उन्होंने अपनी गर्भवती पत्नी के खराब स्वास्थ्य और अस्पताल में भर्ती होने का हवाला दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी यादव की पत्नी आज बेहोश हो गईं। इसके कारण तेजस्वी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे हैं। इसी कारण से वह पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे।
शुक्रवार को ईडी ने दिल्ली में इसी मामले में तेजस्वी यादव के घर पर छापा मारा था। इसके बाद आज सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था।
इसके पहले 4 फरवरी को भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने तेजस्वी यादव को समन भेजा था। लेकिन, किसी वजह से वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। इस बीच सीबीआई ने सोमवार को राबड़ी देवी से पटना में और मंगलवार को मीसा भारती के आवास पर दिल्ली में राजद प्रमुख लालू यादव से पूछताछ की थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई को ऐसे सुराग मिले हैं जिन्हें लेकर तेजस्वी यादव से पूछताछ आवश्यक माना जा रहा है। अब तेजस्वी को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होकर उसके सवालों का जवाब देना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि अब तेजस्वी यादव इससे ज्यादा जांच एजेंसी को नहीं टाल सकते।

क्या है मामला?
यह मामला लालू प्रसाद के वर्ष 2004 से 2009 के बीच उनके रेल मंत्री के कार्यकाल से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि जमीन लेकर दो दर्जन से अधिक लोगों को रेलवे में ग्रुप-सी एवं डी में नौकरियां दी गईं थी। इस मामले में ईडी ने सीबीआई की एफआईआर को आधार बनाते हुए धनशोधन का मामला दर्ज किया है।
लालू और उनकी पत्नी से हो चुकी है पूछताछ
इस मामले में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से हाल में लंबी पूछताछ की थी। लालू से उनकी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर पूछताछ की गई थी। जबकि, राबड़ी देवी से पटना स्थित उनके घर पर सीबीआई ने सवाल-जवाब किए थे।
तीन आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
सीबीआई ने इस मामले में अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान उनके विशेष कार्य अधिकारी भोला यादव भी शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे के कर्मचारी हृदयानंद चौधरी और एक अन्य व्यक्ति धर्मेंद्र राय को गिरफ्तार किया है। भोला यादव वर्तमान में जमानत पर बाहर हैं।





