ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशजानिए राफेल की 10 खास बातें, CAG ने राज्यसभा में डील पर पेश की रिपोर्ट

जानिए राफेल की 10 खास बातें, CAG ने राज्यसभा में डील पर पेश की रिपोर्ट

राज्यसभा में बुधवार को कैग ने राफेल विमान सौदे से जुड़ी रिपोर्ट पेश की। इसमें कहा गया है कि नये सौदे से 2.86 प्रतिशत की बचत हुई है। संसद में रखी गई यह रिपोर्ट दो भागों में है। पहले भाग में इस बात का...

जानिए राफेल की 10 खास बातें,  CAG ने राज्यसभा में डील पर पेश की रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 13 Feb 2019 02:35 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्यसभा में बुधवार को कैग ने राफेल विमान सौदे से जुड़ी रिपोर्ट पेश की। इसमें कहा गया है कि नये सौदे से 2.86 प्रतिशत की बचत हुई है। संसद में रखी गई यह रिपोर्ट दो भागों में है। पहले भाग में इस बात का विश्लेषण किया गया है कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के समय शुरू की गई खरीद प्रक्रिया में अंतिम समझौता क्यों नहीं हो सका। दूसरे भाग में मौजूदा सौदे की प्रक्रिया तथा अन्य बातों का विश्लेषण किया गया है। बता दें कि राफेल डील पर विपक्ष की तरफ से लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।   

आइये जानते है राफेल की खासियत-

अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/घंटा और 3700 किमी. तक मारक क्षमता

24,500 किलो उठाकर ले जाने में सक्षम और 60 घंटे अतिरिक्त उड़ान की गारंटी

150 किमी की बियोंड विज़ुअल रेंज मिसाइल, हवा से जमीन पर मार वाली स्कैल्प मिसाइल

यह दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है, जो भारतीय वायुसेना की पहली पसंद है. हर तरह के मिशन में भेजा जा सकता।

राफेल के नए सौदे से हुई 2.86 प्रतिशत की बचत: CAG

स्कैल्प मिसाइल की रेंज 300 किमी, हथियारों के स्टोरेज के लिए 6 महीने की गारंटी

अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगा राफेल, प्लेन के साथ मेटेअर मिसाइल भी है

1 मिनट में 60,000 फ़ुट की ऊंचाई और 4.5 जेनरेशन के ट्विन इंजन से लैस

75% विमान हमेशा ऑपरेशन के लिए तैयार हैं, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है

अफगानिस्तान और लीबिया में अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुका है

भारतीय वायुसेना के हिसाब से फेरबदल किए गए हैं

सत्य की हुई जीत, महाझूठबंधन का झूठ बेनकाब, CAG रिपोर्ट पर बोले जेटली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें