पश्चिम बंगाल भारत के पूर्वी भाग में स्थित महत्वपूर्ण राज्य है। यहां ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। यहां 295 विधानसभा और 42 लोकसभा सीट हैं। इस बार पश्चिम बंगाल में सात चरणों में वोटिंग होगी। अलीपुरद्वार निर्वाचन क्षेत्र से दसरथ टिर्की भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद हैं। 2014 के चुनावों में इन्होंने पश्चिम बंगाल की अलीपुरद्वार सीट से सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से भाग लिया और 3,62453 वोटों से जीतें।
2001 से 2014 तक पश्चिम बंगाल विधान सभा के सदस्य रहे। 2001 से 2011 तक पश्चिम बंगाल सरकार में राज्यमंत्री रहे। मई, 2014 में 16वीं लोक सभा के लिए निर्वाचित हुए। 1 सितम्बर 2014 से परिवहन, पर्यटन और संस्कृति सदस्य, परामर्शदात्री समिति, श्रम और रोजगार मंत्रालय के सदस्य हैं।
पिछले लोक चुनाव में अलीपुरद्वार सीट के आंकड़े
सीट पर अभी मौजूदा सांसद- दसरथ टिर्की, तृणमूल कांग्रेस
2014 में जीत का अंतर- 21397 वोट
2014 में कौन दूसरे स्थान पर रहे- मनोहर टिर्की, क्रांतिकारी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)
2014 में मतदाता- 1,47,0911
2014 में मतदान- 83.30 प्रतिशत
मतदान केंद्र- 1810
महिला वोटरों की संख्या- 7,15,138