ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकिसान क्रांति पदयात्रा: अपनी इन मांगों के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं 20,000 किसान

किसान क्रांति पदयात्रा: अपनी इन मांगों के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं 20,000 किसान

अपनी कई मांगों को लेकर 23 सितंबर को हरिद्वार से शुरू हुई किसान क्रांति पदयात्रा आज दिल्ली पहुंच रही है। यह यात्रा मंगलवार साहिबाबाद पहुंच गई। मंगलवार को इनके दिल्ली में प्रवेश करने की योजना...

1/ 2
2/ 2
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 02 Oct 2018 10:59 AM
ऐप पर पढ़ें

अपनी कई मांगों को लेकर 23 सितंबर को हरिद्वार से शुरू हुई किसान क्रांति पदयात्रा आज दिल्ली पहुंच रही है। यह यात्रा मंगलवार साहिबाबाद पहुंच गई। मंगलवार को इनके दिल्ली में प्रवेश करने की योजना है। इस दौरान भारी मात्रा में जगह-जगह पुलिस तैनात किए गए हैं। दिल्ली पुलिस उत्तर प्रदेश पुलिस के संपर्क में है। लगभग 20 हजार किसान की प्रमुख मांगों पर डालते हैं एक नजर

जानिए क्या हैं किसानों की मांगे-

1-किसानों के लिए न्यूनतम आय तय करने, 60 साल की आयु के बाद किसान को 5,000 रुपए प्रति माह पेंशन की मांग की गई है।

2-प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव किया जाए। इस योजना में किसानों को लाभ मिलने के बजाए बीमा कंपनियों को लाभ मिल रहा है।

3-सरकार पूर्ण कर्जमाफी करें और बिजली के बढ़ाए दाम वापस ले। 

4-किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त में उपलब्ध कराई जाए। 

5-दिल्ली-एनसीआर में 10 साल से ज्यादा पुराने ट्रैक्टरों पर रोक हटा दी जाए।

6-किसान क्रेडिट कार्ड योजना में बिना ब्याज लोन दिया जाए। महिला किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड योजना अलग से बनाई जाए।

7-आवारा पशुओं से किसानों के फसल को बचाने का इंतजाम किया जाए। 

किसान रैली LIVE: डाबर चौक पर किसान रुके, राकेश टिकैत बोले- अब सरकार हमारे पास आएगी

8-जिन किसानों ने खुदकुशी की है, उनके परिजनों को नौकरी और परिवार को पुनर्वास दिलाने की मांग उठाई गई है।

9-स्वामिनाथन कमेटी के फॉर्मूले के आधार पर किसानों की आय सी-2 लागत में कम से कम 50 प्रतिशत जोड़ कर दिया जाए।

10-सभी फसलों की शत-प्रतिशत खरीद की गारंटी दी जाए।

गांधी जयंती LIVE: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष ने बापू को दी श्रद्धांजलि

11-खेती में उपयोग होने वाली सभी वस्तुओं को जीएसटी से बाहर करने की मांग अहम है।

12-चीनी का न्यूनतम मूल्य 40 रुपए प्रति किलो किया जाए और 7 से 10 दिन के अंदर गन्ना किसानों का भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

13-किसानों के पेंशन और गन्ने का बकाया भुगतान किया जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें