खालिस्तानी अलगाववादी और ISI के चमचे गोपाल चावला का ऐलान, अब पाकिस्तान में निकाली जाएगी ट्रैक्टर रैली
भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तानी अलगाववादी सक्रिय हैं और अपने नापाक मंसूबों को जाहिर करने का कोई मौका चूक नहीं रहे हैं। खालिस्तानी अलगाववादी गोपाल सिंह...
भारत में कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तानी अलगाववादी सक्रिय हैं और अपने नापाक मंसूबों को जाहिर करने का कोई मौका चूक नहीं रहे हैं। खालिस्तानी अलगाववादी गोपाल सिंह चावला ने अब पाकिस्तान में ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है। हाफिज सईद के करीबी गोपाल चावला ने इसे भारतीय किसानों के समर्थन में बताया है, लेकिन विदेशी धरती पर उसकी इस नौटंकी के पीछे मकसद भारत विरोध है।
बता दें कि गोपाल सिंह चावला पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का चमचा है और वह लंबे समय से भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है। वह लश्कर-ए-तैयबा और हाजिफ सईद का भी करीबी है। 2018 में भारत ने पाकिस्तान को गोपाल चावला के खिलाफ सबूत सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।
गोपाल चावला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कह रहा है कि पिछले कई महीनों से भारत में किसानों पर जुल्म हो रहा है। किसानों के लिए मोदी वह बिल ले आया है जो किसानों को मंजूर नहीं है। मोदी टस से मस नहीं हो रहा है। सैकड़ों किसान शहीद हो चुके हैं, मुझे इसकी बहुत तकलीफ है। हम किसानों के समर्थन में एक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे जो ननाकान साहिब से शुरू होगी और वाघा बॉर्डर तक जाएगी। चावला कहता कि बलूचिस्तान, पेशावर और लाहौर से भी ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। ये सभी रैलियां वाघा बॉर्डर पर मिलेंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 26 जनवरी को नई दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर परेड की घोषणा की थी। पुलिस ने शुरुआत में इसकी मंजूरी नहीं दी थी, लेकिन किसान नेताओं की जिद्द पर पुलिस ने शर्तों के साथ रैली निकालने की मांग को मंजूर कर लिया था। हालांकि, ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में काफी उपद्रव हुआ और कुछ प्रदर्शनकारी लाल किले तक पहुंच गए जहां उन्होंने तिरंगे वाले स्थान पर धार्मिक और किसानों के झंडे लगा दिए।