ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकेरल: दो पुजारियों को कोरोना होने के बाद श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर 15 अक्टूबर तक बंद

केरल: दो पुजारियों को कोरोना होने के बाद श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर 15 अक्टूबर तक बंद

केरल के तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर को 15 अक्टूबर तक भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। दो पुजारियों सहित कई मंदिर कर्मचारियों को  COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया...

केरल: दो पुजारियों को कोरोना होने के बाद श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर 15 अक्टूबर तक बंद
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 09 Oct 2020 12:27 PM
ऐप पर पढ़ें

केरल के तिरुवनंतपुरम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर को 15 अक्टूबर तक भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। दो पुजारियों सहित कई मंदिर कर्मचारियों को  COVID-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है। बता दें कि देशभर में पिछले 24 घंटों में 70,496 नए मामलों और 964 मौतों के साथ भारत का  COVID-19 टैली 69 लाख के आंकड़े को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार कुल 69,06,152 मामलों में 8,93,592 सक्रिय मामलों सहित 59,06,070 लोग ठीकनहो चुके हैं जबकि 1,06,490 लोगों की मौतें हुई हैं।

देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती दिख रही है। पिछले कुछ दिनों से न सिर्फ कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है, बल्कि इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में भी बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। सितंबर में जिस तरह से कोरोना का सितम देखने को मिला, अक्टूबर इस मामले में सुकून देने वाला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो बीते कुछ सप्ताह से देश में जितने कोरोना के नए केस मिल रहे हैं, उससे अधिक मरीज ठीक हो जा रहे हैं। 

पिछले 24 घंटों में 70,496 नए मामलों और 964 मौतों के साथ भारत का  COVID-19 टैली 69 लाख के आंकड़े को पार कर गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के अनुसार कुल 69,06,152 मामलों में 8,93,592 सक्रिय मामलों सहित 59,06,070 लोग ठीकनहो चुके हैं जबकि 1,06,490 लोगों की मौतें हुई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले लगातार तीन सप्ताह से कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या, कोरोना के नए मामलों से अधिक है। यानी पिछले लगातार तीन सप्ताह से कोरोना से संक्रमित होने वालों से अधिक महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा सामने आ रहा है। इस दौरान कोरोना के नए केसों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। 

कोरोना के साप्ताहिक आंकड़ों पर गौर करें तो 18 से 24 सितंबर के बीच वाले सप्ताह में 614265 कोरोना वायरस के नए केस मिले, मगर इससे ठीक होने वाले की संख्या इससे अधिक 649908 थी। वहीं, 25 सितंबर से 1 अक्टूबर वाले सप्ताह में कोरोना के 580066 नए केस मिले, जहां इससे रिकवर होने वालों की संख्या 598214 थी। ठीक इसी तरह 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर वाले सप्ताह में 554503 मरीजों ने कोरोना को मात दी, मगर इस दौरान सिर्फ 523071 केस ही सामने आए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें