ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकेरल नन रेप: पीड़िता की बहन का आरोप- मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

केरल नन रेप: पीड़िता की बहन का आरोप- मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां

बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर रेप का आरोप लगाने वाली नन की बहन का आरोप है कि उसे और उसके परिवार को बिशप के रिश्तेदारों की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। नन की बहन ने केरल के डीजीपी, कोट्टायम के...

केरल नन रेप: पीड़िता की बहन का आरोप- मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां
तिरुवनंतपुरम, रमेश बाबूMon, 24 Sep 2018 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर रेप का आरोप लगाने वाली नन की बहन का आरोप है कि उसे और उसके परिवार को बिशप के रिश्तेदारों की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। नन की बहन ने केरल के डीजीपी, कोट्टायम के एसपी और कलाडी के सर्किल इंस्पेक्टर को शिकायत देते हुए कहा है कि उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। साथ ही उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। अपनी शिकायत में पीड़िता की बहन ने कहा है कि बिशप के भाई ने उनके खिलाफ फर्जी शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं मुलक्कल के एक रिश्तेदार ने उसके बेटे और भाई को धमकी दी है और एक अन्य रिश्तेदार ने उनकी विरोध करते हुए तस्वीर ली और धमकियां दे रहा है। 

पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में पीड़िता नन की बहन ने कहा, 'जब से बिशप जेल में हैं, हमें जान का खतरा है। बिशप के एक साथी थॉमस चिट्टुपुरंबन ने मेरे बेटे और भाई को धमकी दी है कि अगर बिशप के साथ कुछ होता है तो वह उन्हें खत्म कर देगा। हमें पता लगा है कि उनके कुछ साथी लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसलिए हमें सुरक्षा की जरूरत है।'

पहाड़ काटकर तैयार किया खूबसूरत हवाई अड्डा, बनाने में लगे 9 साल

बता दें, शुक्रवार को पुलिस ने तीन दिन पूछताछ के बाद बिशप फ्रैंको मुलक्कल को गिरफ्तार कर लिया था। 54 वर्षीय मुलक्कल पहले ऐसे बिशप हैं, जिन्हें दुराचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। बिशप के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के 85 दिन बाद गिरफ्तारी हुई थी। इससे पहले 28 जून को कुराविलंगड़ थाने में दुष्कर्म पीड़िता का बयान दर्ज किए जाने के बाद बिशप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पीड़िता नन ने आरोप लगाया था कि बिशप ने 2014 से 2016 के बीच कई बार उनके साथ दुष्कर्म किया था। मामला तूल पकड़ने के बाद बिशप ने अपने बचाव में कई तर्क दिए।

 

दो दिन की बारिश ने कई राज्यों में मचाई तबाही, अलर्ट जारी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें