ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशजम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 31 साल बाद किया त्राल से हिजबुल मुजाहिदीन का खात्मा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 31 साल बाद किया त्राल से हिजबुल मुजाहिदीन का खात्मा

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इस ऑपरेशान के बाद त्राल क्षेत्र से हिजबुल मुजाहिदीन के आंतवादियों का खात्मा हो गया।...

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, 31 साल बाद किया त्राल से हिजबुल मुजाहिदीन का खात्मा
लाइव हिंदुस्तान,श्रीनगर।Fri, 26 Jun 2020 09:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रात भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। इस ऑपरेशान के बाद त्राल क्षेत्र से हिजबुल मुजाहिदीन के आंतवादियों का खात्मा हो गया। कश्मीर पुलिस के आईजीपी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 1989 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है।

इससे पहले सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, “चीवा (पुलवामा) अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। अब तक दो क्लाशनिकोव (एके) राइफलें बरामद की हैं।''

आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।

तलाश अभियान ने उस समय मुठभेड़ का रूप ले लिया जब आतंकवादियों ने बल के खोजी दल पर गोलियां चला दीं। जवाब में दल ने भी गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को फरार होने से रोकने के लिए रातभर सख्त घेराबंदी जारी रखी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें