ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकर्नाटक निकाय चुनाव: मतों की गिनती में कांग्रेस आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर

कर्नाटक निकाय चुनाव: मतों की गिनती में कांग्रेस आगे, बीजेपी दूसरे नंबर पर

कर्नाटक में सोमवार को 105 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। 31 अगस्त को हुए निकाय चुनावों के परिणाम आज देर शाम तक या मंगलवार सुबह तक आने की उम्मीद है। राज्य...

Poll officials count votes in Bengaluru on Monday. The Congress is ahead of the BJP by 52 seats. (ANI/Twitter)
1/ 3Poll officials count votes in Bengaluru on Monday. The Congress is ahead of the BJP by 52 seats. (ANI/Twitter)
The counting of votes for 105 urban local bodies (ULBs) across Karnataka, which began at 8 am on Monday, showed a close contest between the Congress and Bharatiya Janata Party.(Representative Image/HT Photo)
2/ 3The counting of votes for 105 urban local bodies (ULBs) across Karnataka, which began at 8 am on Monday, showed a close contest between the Congress and Bharatiya Janata Party.(Representative Image/HT Photo)
Karnataka elections, Karnataka Assembly elections, Karnataka elections 2018, BJP, Congress, JDS, Karnataka Urban Local Body Election,
3/ 3Karnataka elections, Karnataka Assembly elections, Karnataka elections 2018, BJP, Congress, JDS, Karnataka Urban Local Body Election,
बेंगलुरू, एजेंसी।Mon, 03 Sep 2018 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्नाटक में सोमवार को 105 शहरी स्थानीय निकायों (यूएलबी) के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। 31 अगस्त को हुए निकाय चुनावों के परिणाम आज देर शाम तक या मंगलवार सुबह तक आने की उम्मीद है। राज्य की 29 नगरपालिकाओं, 53 टाउन नगर पालिकाओं और 23 टाउन पंचायतों के 2,633 वार्डों में और तीन नगर निगमों के 135 वार्डों में मतदान हुआ।

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शनिवार को हुए चुनावों में कांग्रेस को 966 सीटों पर जीत मिली और भाजपा के खाते में 910 सीटें आयीं।    अभी तक 2,709 में से 2,628 सीटों के नतीजे घोषित किए गए हैं। राज्य सरकार में गठबंधन में होने के बावजूद कांग्रेस और जेडीएस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था लेकिन उन्होंने पहले ही एलान कर दिया कि वे शहरी निकाय चुनावों के बाद गठबंधन करेंगे। कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर 1,339 सीटें जीती हैं जिसके साथ उन्हें स्पष्ट तौर पर बीजेपी पर बढ़त और यूएलबी की अधिकतम सीटों पर कब्जा मिल गया है।

निकाय चुनावों के लिए राज्य में 67.5 प्रतिशत मतदाताओं मे मतदान किया। सभी जगह में मतदान के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया गया था। शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए कुल 36 लाख मतदाताओं ने पंजीकरण कराया और 13.33 लाख मतदाता तीन शहरों मैसूर, शिमोगा और तुमकुरू के थे। 

कुल 8,340 उम्मीदवार मैदान में हैं। शहरी निकाय चुनावों में में कांग्रेस के 2,306 उम्मीदवार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 2,203 और जनता दल-सेकुलर (जेडी-एस) के 1,397 मैदान में हैं जबकि 814 शहर निगमों में चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस से 135, भाजपा से 130 और जेडी-एस से 129 उम्मीदवार शामिल हैं।

साल 2013 में 4,976 सीटों पर शहरी निकाय चुनाव हुए थे। कांग्रेस ने 1,960 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी और जेडी-एस ने दोनों ने 905 सीटें जीती थीं और निर्दलियों ने 1,206 सीटें जीती थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें