Hindi Newsदेश न्यूज़Karnataka Odisha Report Highest Coronavirus Patient in Single Day

कर्नाटक और ओडिशा में कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक मरीज

कर्नाटक में शनिवार (15 अगस्त) को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 8818 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण के कारण 114 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों...

Rakesh Kumar एजेंसी, बेंगलुरु भुवनेश्वरSun, 16 Aug 2020 04:13 AM
share Share
Follow Us on

कर्नाटक में शनिवार (15 अगस्त) को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 8818 नए मामले सामने आए तथा संक्रमण के कारण 114 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 2,19,926 और मृतकों की संख्या बढ़कर 3831 हो गई है। विभाग ने कहा कि ठीक होने के बाद 6,629 मरीजों को शनिवार को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। इसने बताया कि संक्रमण के 8,818 नए मामलों में से, 3,495 सिर्फ बेंगलुरु शहर में हैं। शुक्रवार (14 अगस्त) को राज्य में संक्रमण के 7908 मामले आए थे।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 15 अगस्त की शाम तक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,19,926 मामलों की पुष्टि हुई और इनमें 3,831 लोगों की मौत हो गई तथा 1,34,811 लोग ठीक हो चुके हैं। विभाग ने बताया कि 81,276 उपचाराधीन मरीजों में से 80,560 रोगी संबंधित अस्पतालों में पृथक वार्डों में हैं और उन सबकी हालत स्थिर है, जबकि 716 मरीज गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में हैं।

ओडिशा में कोविड-19 के 2496 नए मामले, नौ और लोगों की मौत
ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 2,496 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 57,126 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नौ और संक्रमित लोगों की मौत हो जाने के बाद राज्य में इस वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 333 हो गई है। राज्य में 1,521 और रोगियों के स्वस्थ होने की सूचना है, जिससे राज्य में अब तक ठीक हो चुके कुल लोगों की संख्या 40,727 हो गई है।

राज्य में रोगियों के ठीक होने की दर 71.29 प्रतिशत है। ओडिशा में अब 16,013 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण के जो नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 1,591 लोग विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में रह रहे थे, जबकि 905 अन्य मरीजों का पता संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच के दौरान चला। राज्य के 30 में से 29 जिलों में नए मामले सामने आए हैं। ओडिशा में शुक्रवार (14 अगस्त) को 47,887 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 8,55,713 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें