ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकर्नाटक: कांग्रेस का एक विधायक गायब,आजाद बोले-बीजेपी ने पकड़ कर रखा है

कर्नाटक: कांग्रेस का एक विधायक गायब,आजाद बोले-बीजेपी ने पकड़ कर रखा है

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कर्नाटक में सियासी हलचल तेज हो गई है। शीर्ष कोर्ट के आदेश के अनुसार बीजेपी के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शनिवार शाम 4 बजे बहुमत साबित करना होगा। इस बीच जेडीएस और...

कर्नाटक: कांग्रेस का एक विधायक गायब,आजाद बोले-बीजेपी ने पकड़ कर रखा है
बेंगलुरु, लाइव हिन्दुस्तान टीम।Fri, 18 May 2018 03:54 PM
ऐप पर पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कर्नाटक में सियासी हलचल तेज हो गई है। शीर्ष कोर्ट के आदेश के अनुसार बीजेपी के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को शनिवार शाम 4 बजे बहुमत साबित करना होगा। इस बीच जेडीएस और कांग्रेस दोनों अपने विधायकों को बचाने में लगी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार ने विधायक आनंद सिंह को पकड़ रखा है। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमें यह मालूम है, किस मंत्री के द्वारा उन्हें फोन किया गया, बुलाया गया और बाद में पकड़ कर रखा गया।

 

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कनार्टक की राजधानी बेंगलुरु में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि कोर्ट ने बीजेपी तथा राज्यपाल की मनमानी को रोका है। न्यायालय के इस फैसले से देश में लोकतंत्र बचेगा और संविधान को खत्म करने की मनमानी थमेगी। उन्होंने कहा कि हम शीर्ष कोर्ट के फैसले को सलाम करते हैं और उसका स्वागत करते है। बीजेपी की चमड़ी बहुत मोटी है। कोर्ट की फटकार का उस पर कोई असर नहीं पड़ता है। बीजेपी वाले बार बार वही गलती दोहरते हैं जिसके लिए उन्हें फटकार लगती है।'        

कर्नाटक फ्लोर टेस्ट: जानें BJP नेता येदियुरप्पा के पास क्या हैं विकल्प

कर्नाटक में अब क्या होगा? जानें SC के फैसले से जुड़ी 10 खास बातें

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें