करोड़ों का कैश जब्त हुआ तो छटपटाने लगे BJP उम्मीदवार, IAS अधिकारी को रिश्वत; केस दर्ज
आईएएस अधिकारी मौदगिल ने यह भी दावा किया कि उन्हें सुधाकर से तीन मैसेज मिले और आनंद रतकल नामक व्यक्ति से एक संदेश मिला जिसमें जब्त किया गया कैश रिलीज करने के लिए कहा गया था।
पूर्व मंत्री और चिक्कबल्लापुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार के सुधाकर पर गुरुवार को कथित तौर पर आईएएस अधिकारी को रिश्वत देने के मामले में केस दर्ज किया गया है। सुधाकर पर आईएएस अधिकारी मुनीश मौदगिल से चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा जब्त किया गया 4.8 करोड़ रुपये का कैश रिलीज करने के लिए कहने के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
के. सुधाकर के पास से 4.8 करोड़ नकद जब्त किए गए हैं। आयोग ने बताया कि चिक्कबल्लापुर के उड़न दस्ते (एफएसटी) ने यह कार्रवाई की है। कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर कहा कि चिक्कबल्लापुर के एफएसटी ने 4.8 करोड़ नकद जब्त किए हैं। चिक्कबल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र की राज्य निगरानी टीम ने 25 अप्रैल को भाजपा उम्मीदवार के सुधाकर के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।
एक शिकायत में, स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) के सदस्य दशरथ वी कुंभार ने कहा, “25 अप्रैल को सुबह 11.44 बजे के आसपास, मुझे आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) अधिकारी मुनीष मोदगिल से एक मैसेज मिला कि एक जगह पर 10 करोड़ रुपये रखे हुए थे... जब चुनाव आयोग के अधिकारियों ने आयकर अधिकारियों के साथ चिक्काबल्लापुर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत मदावरा गांव में छापा मारा, तो उन्हें मतदाताओं के बीच बांटने के लिए रखे गए 4.8 करोड़ रुपये नकद मिले।"
आईएएस अधिकारी मौदगिल ने यह भी दावा किया कि उन्हें सुधाकर से तीन मैसेज मिले और आनंद रतकल नामक व्यक्ति से एक संदेश मिला जिसमें जब्त किया गया कैश रिलीज करने के लिए कहा गया था। इसके बाद मौदगिल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मदनायकनहल्ली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। के सुधाकर चिक्काबल्लापुर में कांग्रेस की रक्षा रमैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। शुक्रवार शाम 5 बजे तक इस सीट पर 70.97 फीसदी मतदान हुआ। के सुधाकर पिछले साल हुए राज्य चुनाव में चिक्काबल्लापुर विधानसभा सीट हार गए थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।