ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश बूढ़ों और जरूरतमंदों को फ्री में राइड देता है ये ऑटोवाला

बूढ़ों और जरूरतमंदों को फ्री में राइड देता है ये ऑटोवाला

कर्नाटक का रहने वाला ऑटो ड्राइवर बूढ़ों और प्रेग्नेंट महिलाओं और अन्य जरूरतमंदों को अपने ऑटो में फ्री में सवारी करवाता है। इस ऑटो ड्राइवर का नाम मुन्नेसा मंगोली है जो बीए पास है। 42 साल के मंगोली का...

 बूढ़ों और जरूरतमंदों को फ्री में राइड देता है ये ऑटोवाला
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Jun 2018 12:28 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्नाटक का रहने वाला ऑटो ड्राइवर बूढ़ों और प्रेग्नेंट महिलाओं और अन्य जरूरतमंदों को अपने ऑटो में फ्री में सवारी करवाता है। इस ऑटो ड्राइवर का नाम मुन्नेसा मंगोली है जो बीए पास है। 42 साल के मंगोली का कहना है कि पढ़ाई के बाद मनचाही नौकरी न मिलने पर उन्होंने 11 साल पहले ऑटो चलाना शुरू किया। वे बूढ़ों, प्रेग्नेंट महिलाओं, आर्मी के जवानों और कई जरूरतमंदों को फ्री में राइड देते हैं। 

मुन्नेसा को यह ऑटो चलाने के लिए रोज 250 रुपए फी देनी पड़ती है। इसके बावजूद वे यह नेक काम करते है। उनका कहना है कि इसकी प्रेरणा उन्हें तब मिली जब उनके सामने एक प्रेग्नेंट महिला की समय पर अस्पताल न पहुंचने पर मृत्यु हो गई थी। उन्होंने बताया कि 2015 से अबतक उन्होंने 2000 लोगों को फ्री राइड दी है। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें