Kannada film actress Ragini Dwivedi gets bail from Supreme Court in a Sandalwood drugs case ड्रग्स केस: सितंबर से ही जेल में बंद एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsKannada film actress Ragini Dwivedi gets bail from Supreme Court in a Sandalwood drugs case

ड्रग्स केस: सितंबर से ही जेल में बंद एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

ड्रग्स केस में जेल में बंद कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सेंडलवुड ड्रग्स रैकेट केस में पिछले साल सितंबर से ही जेल में बंद कन्नड़ अभिनेत्री...

Shankar Pandit लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 21 Jan 2021 12:37 PM
share Share
Follow Us on
ड्रग्स केस: सितंबर से ही जेल में बंद एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

ड्रग्स केस में जेल में बंद कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने सेंडलवुड ड्रग्स रैकेट केस में पिछले साल सितंबर से ही जेल में बंद कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को जमानत दे दी है। सेंडलवुड ड्रग रैकेट केस में 4 सितंबर को रागिनी को गिरफ्तार किया गया था।

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने मामले में अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी एवं अन्य को जमानत नहीं देने से संबंधित कर्नाटक उच्च न्यायालय के पिछले साल तीन नवंबर के फैसले को रद्द कर दिया। बता दें कि जब रागिनी को गिरफ्तार किया गया था, उस वक्त अस्पताल में भी उन्होंने खूब हंगामा किया था।

30 साल की रागिनी द्विवेदी को बेंगलुरु में क्राइम ब्रांच ने रेव पार्टियों और अन्य कार्यक्रमों में साइकेडेलिक ड्रग्स की आपूर्ति में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट के साथ संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया था। अभिनेत्री के ऊपर नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।