ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकिसानों को आतंकवादी कहने पर कंगना रनौत को कर्नाटक HC ने लगाई फटकार, पूछा- किसने दिया अधिकार?

किसानों को आतंकवादी कहने पर कंगना रनौत को कर्नाटक HC ने लगाई फटकार, पूछा- किसने दिया अधिकार?

कर्नाटक हाईकोर्ट ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को एक ट्विटर पोस्ट में आतंकवादी कहने के लिए फटकार लगाई...

किसानों को आतंकवादी कहने पर कंगना रनौत को कर्नाटक HC ने लगाई फटकार, पूछा- किसने दिया अधिकार?
लाइव हिन्दुस्तान टीम,बेंगलुरू।Thu, 25 Mar 2021 08:05 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्नाटक हाईकोर्ट ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों को एक ट्विटर पोस्ट में आतंकवादी कहने के लिए फटकार लगाई है। हालांकि, कोर्ट ने एक तुमकुरु के एक वकील और किसान द्वारा अभिनेत्री के खिलाफ दायर एफआईआर को भी रद्द कर दिया है।

अधिवक्ता रमेश नाइक ने कहा कि हाईकोर्ट ने अभिनेत्री पर कड़ी टिप्पणी की और इस तरह की टिप्पणी करने के उनके अधिकार पर सवाल उठाया। नाइक ने न्यायमूर्ति एचपी संधेश के हवाले से कहा, ''आपको इस तरह की बात करने की शक्ति किसने दी? आपने किसानों को आतंकवादी कैसे कहा?''

नाइक ने जज के हवाले से कहा, "हस्तियों को बयान देते समय अपनी जुबान पर कंट्रोल रखनी चाहिए।" उन्होंने कहा कि एफआईआर प्रक्रियागत खामियों के कारण रद्द कर दी गई, न कि योग्यता के आधार पर।''

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने 21 सितंबर को उस समय ट्वीट किया था, जब किसान आंदोलन चरम पर था। पोस्ट में लिखा था, "जो लोग सीएए के बारे में गलत सूचना और अफवाहें फैलाते हैं, जो दंगे का कारण बनते हैं वही लोग हैं जो अब किसानों के बिल के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं और देश में आतंक पैदा कर रहे हैं। वे आतंकवादी हैं। आप अच्छी तरह से जानते हैं कि मैंने क्या कहा था, लेकिन गलत सूचना फैलाना पसंद है।" 

कंगना ने बाद में स्पष्ट किया कि उसने किसान को आतंकवादी नहीं कहा था। लोगों को इसे साबित करने की चुनौती दी थी। कंगना ने आगे लिखा था, “जैसे भगवान कृष्ण के पास नारायणी सेना है, उसी तरह पप्पू के पास अपनी चंपू सेना है जो केवल अफवाहों के आधार पर लड़ना जानता है। यह मेरा मूल ट्वीट है, अगर कोई यह साबित कर सकता है कि मैंने किसानों को आतंकवादी कहा तो मैं माफी मांग लूंगी और ट्विटर हमेशा के लिए छोड़ दूंगी।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें