Hindi Newsदेश न्यूज़Jaya Bachchan angry after called Jaya Amitabh Bachchan in parliament then what she said - India Hindi News

संसद में 'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर भड़कीं जया बच्चन, कहा- महिलाओं की कोई पहचान नहीं

अभिनेत्री से राजनेता बनीं जया बच्चन आज संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा अमिताभ जया बच्चन पुकारे जाने पर भड़क गईं। उन्होंने पूछ लिया- क्या महिलाओं की कोई पहचान नहीं?

संसद में 'जया अमिताभ बच्चन' कहे जाने पर भड़कीं जया बच्चन, कहा- महिलाओं की कोई पहचान नहीं
Gaurav Kala रेजाउल एच लस्कर, हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीMon, 29 July 2024 06:30 PM
share Share

अभिनेत्री से राजनेता बनीं जया बच्चन आज संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा अमिताभ जया बच्चन पुकारे जाने पर भड़क गईं। उन्होंने सभी सांसदों को याद दिलाया कि उनकी भी अपनी एक पहचान है। उन्होंने सांसदों से सवाल किया क्या महिलाओं की कोई पहचान नहीं है?

सोमवार को संसद सत्र में बोलने के लिए जया बच्चन को बुलाते हुए उपसभापति हरिवंश ने कहा, “श्रीमती जया अमिताभ बच्चन जी, प्लीज।” जया ने जवाब दिया, “सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी होता।” लेकिन बाद में उन्हें यह बताया गया कि उनका नाम आधिकारिक तौर पर उनका वही नाम है।

जवाब में जया बच्चन ने कहा, “ये जो हैं कुछ नए तरीके हैं कि महिलाएं अपनी पति के नाम से जानी जाएंगी। उनका कोई अस्तित्व नहीं। उनकी कोई उपलब्धता ही नहीं है और न ही उनका अपना कोई अस्तित्व नहीं है। ये जो नया शुरू हुआ है, मैं बस...।"

जया बच्चन के जवाब पर रिएक्शन
वीडियो पर जया बच्चन ने जो जवाब दिया। उनके वीडियो पर कुछ ने उन्हें 'बहादुर' कहा। एक ने सवाल किया, "लेकिन अमिताभ को क्यों जोड़ा गया? अगर उन्होंने नहीं जोड़ा है तो किसने जोड़ा... या यह सबके साथ हो रहा है।" एक अन्य ने कहा, "वैसे वह किसी भी मायने में गलत नहीं हैं।"

बता दें कि जया बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने 2021 में एक बार Her Circle से बात करते हुए जया की तारीफ की थी। उन्होंने अपनी दादी जया को 'प्रेरणा' बताया था। उन्होंने कहा, "मैं उनसे बहुत करीब हूं और लगभग हर चीज के लिए उनके पास जाती हूं, चाहे वह काम से जुड़ी सलाह हो या व्यक्तिगत सलाह। वह ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने अपनी खुद की पहचान बनाई है, अपनी छाप छोड़ी है। उनके बारे में सबसे बड़ी बात जो मैं सम्मान करती हूं, वह हमेशा बहुत सीधी-सादी और बेबाक रही हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें