ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशJ&K: राज्यपाल ने पुलिस से कहा, बड़े नेताओं से भयभीत होने की जरूरत नहीं

J&K: राज्यपाल ने पुलिस से कहा, बड़े नेताओं से भयभीत होने की जरूरत नहीं

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को पुलिस को उनके प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और उन्हें ड्यूटी करते समय 'बड़े नेताओं से भयभीत न होने के लिए कहा। उन्होंने...

J&K: राज्यपाल ने पुलिस से कहा, बड़े नेताओं से भयभीत होने की जरूरत नहीं
कठुआ, एजेंसीTue, 15 Oct 2019 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने सोमवार को पुलिस को उनके प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और उन्हें ड्यूटी करते समय 'बड़े नेताओं से भयभीत न होने के लिए कहा।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस के 1,033 कांस्टेबलों की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा, 'आप भारत के संविधान का प्रतिनिधित्व करते हैं। किसी से भी भयभीत मत होना।'
    
उन्होंने कहा, 'जब आप ड्यूटी पर हों, तब यह मत सोचिए कि आप एक सिपाही हैं या निरीक्षक हैं। आपको जो सही लगता है, वो करें। यदि कोई बड़ा नेता आपको धमकाता है, तो हम आपका समर्थन करेंगे। आपको दृढ़ संकल्प और न्याय के साथ खड़ा होना चाहिए।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें