ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकिसी बड़ी साजिश में तो नहीं पाक? पाकिस्तान ने कश्मीर भेजा 'जासूस' कबूतर, टांग पर कोडेड मैसेज मिला

किसी बड़ी साजिश में तो नहीं पाक? पाकिस्तान ने कश्मीर भेजा 'जासूस' कबूतर, टांग पर कोडेड मैसेज मिला

पूरी दुनिया कोरोना वायरस संकट से जूझ रही है मगर पाकिस्तान अब भी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में जुटा हुआ है। अब पाकिस्तान ने जासूसी के लिए भारत में एक ट्रेन्ड कबूतर भेजा है। जासूसी के...

किसी बड़ी साजिश में तो नहीं पाक? पाकिस्तान ने कश्मीर भेजा 'जासूस' कबूतर, टांग पर कोडेड मैसेज मिला
Shankarपीटीआई,श्रीनगरTue, 26 May 2020 11:58 AM
ऐप पर पढ़ें

पूरी दुनिया कोरोना वायरस संकट से जूझ रही है मगर पाकिस्तान अब भी अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की फिराक में जुटा हुआ है। अब पाकिस्तान ने जासूसी के लिए भारत में एक ट्रेन्ड कबूतर भेजा है। जासूसी के लिए संदिग्ध रूप से पाकिस्तान में प्रशिक्षित किये गए एक कबूतर को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ा गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारियों ने बताया कि कबूतर कूट भाषा वाला एक संदेश लिए हुए था। पाकिस्तान से उसके इस ओर उड़ कर आने के शीघ्र बाद हीरानगर सेक्टर में मनयारी गांव के बाशिंदों ने पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि संबद्ध सुरक्षा एजेंसियां कूट भाषा में लिखे गए इस संदेश को पढ़ने और समझने की कोशिश कर रहे हैं। 

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र मिश्रा ने कहा, 'ग्रामीणों ने कबूतर को कल स्थानीय पुलिस थाना को सौंप दिया। उसकी बायीं टांग में एक अंगूठी पाई गई, जिसपर कुछ नंबर अंकित हैं और इसकी जांच की जा रही है।'

 

बता दें कि पाकिस्तान सीमापार से लगातार आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिशों में जुटा है। इसके लिए पाकिस्तानी सेना भारतीय सुरक्षाबलों को सीमा पर गोलीबारी कर और सीजफायर का उल्लंघन कर उलझाने की कोशिश में रहती है ताकि आतंकियों को भारत में घुसपैठ करने का समय मिल जाए। आज भी पाकिस्तान ने पूंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया है।
    

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े