Hindi Newsदेश न्यूज़Jammu and Kashmir Politics Know all about PDP Leader Altaf Bukhari who can become next Chief Minister of jammu kashmir

जानें कौन हैं अल्ताफ बुखारी जो बन सकते हैं जम्मू-कश्मीर के अगले मुख्यमंत्री

जम्मू कश्मीर में पीडीपी, एनसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों से राज्य में नई सरकार की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में गठबंधन का चेहरा कौन होगा इस पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। पहला नाम जो बाहर आया...

एजेंसी नई दिल्लीWed, 21 Nov 2018 09:23 PM
share Share
Follow Us on

जम्मू कश्मीर में पीडीपी, एनसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरों से राज्य में नई सरकार की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ऐसे में गठबंधन का चेहरा कौन होगा इस पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं। पहला नाम जो बाहर आया है वो पीडीपी के वरिष्ठ नेता अल्ताफ बुखारी का है।

अल्ताफ बुखारी जम्मू-कश्मीर की पूर्व सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं। खुद बुखारी ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता को आने वाले दिनों में 'अच्छी' खबर मिलेगी क्योंकि पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में सरकार बनाने को लेकर तेजी से बात चल रही है।

बुखारी ने कहा कि राज्य के लोगों की रक्षा के लिए हमलोग एक साथ आ रहे हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस गठबंधन के लिए राजी हैं। अल्ताफ बुखारी जम्मू-कश्मीर के अमिरा कदल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वे पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। उनके पास पीडब्लूडी मंत्रालय का भी कार्यभार था। महबूबा मुफ्ती द्वारा द्राबू को हटाए जाने के बाद अल्ताफ बुखारी को अंतरिम वित्त मंत्री बनाया गया था।

— ANI (@ANI) November 21, 2018

बुखारी बुधवार को मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने कहा कि धारा 370 और 35ए हमारे लिए अहम मुद्दा है। इससे साफ है कि संभावित पीडीपी-कांग्रेस-एनसी गठबंधन बीजेपी के उस एजेंडे के खिलाफ चलेगा जिसमें धारा 370 और 35ए समाप्त करने की सुगबुगाहट सुनाई देती रहती है।

अल्ताफ बुखारी को जम्मू-कश्मीर में कृषि को बढ़ावा देने वाले नेता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने खेती के विकास के कई कदम उठाए और लोगों ने उनके कदम की सराहना भी की। बुखारी को कृषि क्षेत्र में 35 साल से ज्यादा वक्त का तजुरबा है। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के निदेशक पद पर रहे बुखारी आईआईटी दिल्ली के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में भी शामिल रहे हैं। आईआईटी दिल्ली के बोर्ड में रहते हुए बुखारी ने कृषि से जुड़े कई रिसर्च किए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें