जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भीषण हादसा, खाई में गिरी कार; 5 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत
रिपोर्ट के मुताबिक, सिमथान-कोकेरनाग रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार 5 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी मडवा किश्तवाड़ से होकर आगे बढ़ रही थी।
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। सिमथान-कोकेरनाग रोड पर एक वाहन खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार 5 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में 2 महिलाएं भी हैं। यह भी सामने आया है कि हादसे में जान गवांने वाले सभी लोग एक ही परिवार से थे। रिपोर्ट के मुताबिक, यह गाड़ी मडवा किश्तवाड़ से होकर आगे बढ़ रही थी, इसी दौरान ड्राइवर ने कार से अचनाक नियंत्रण खो दिया। पुलिस ने इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच चल रही है।
मृतकों की पहचान इस प्रकार है...
1. किश्तवार के रहने वाले इम्तियाज राथर, उम्र 45 वर्ष, पिता का नाम- गुलाम रसूल राथर
2. किश्तवार की रहने वालीं अफरोजा बेगम, उम्र 40 वर्ष, पति का नाम- इम्तियाज अहमद राथर
3. रेशमा, उम्र 40 वर्ष, पति का नाम- माजिद अहमद
4. अरीबा इम्तियाज, उम्र 12 वर्ष, पिता का नाम- इम्तियाज अहमद
5. अनिया जान, उम्र 10 वर्ष, पिता का नाम- इम्तियाज अहमद
6. अबान इम्तियाज, उम्र 6 वर्ष, पिता का नाम- इम्तियाज अहमद
7. मुसैब माजिद, उम्र 16 वर्ष, पिता का नाम- माजिद अहमद
8. मुशैल माजिद, उम्र 8 वर्ष, पिता का नाम- माजिद अहमद
जम्मू-कश्मीर में बीते रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में पिता-पुत्र सहित 6 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जान गंवाने 5 लोग दो परिवारों से हैं। राजौरी जिले में रविवार सुबह कैब के खाई में गिर जाने से उसमें सवार पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वाहन में सवार 8 लोग थांदिकास्सी से लाम की ओर जा रहे थे, तभी चलान गांव के पास उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। दूसरी दुर्घटना में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रियासी जिले के बिड्डा गांव में एक परिवार के 4 सदस्यों को ले जा रही महिंद्रा बोलेरो कार 200 फुट नीचे खाई में गिर गई, जिससे गुड्डी देवी और उनकी बेटी शोभा की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वाहन चला रहे देवी के बेटे मुकेश सिंह की भी अस्पताल में मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल उनकी नाबालिग बेटी का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
शिमला में कार खाई में गिरने से 2 की मौत और 3 घायल
हिमाचल प्रदेश में शिमला जिले के रोहड़ू इलाके में मंगलवार को एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि ये लोग रोहड़ू से शिमला जा रहे थे कि इसी दौरान समरकोट-सुंगरी लिंक रोड पर यह दुर्घटना हुई। चालक का वाहन से नियंत्रण खोने से कार खाई में जा गिरी। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान बिलासपुर जिले के भोजपुर गांव निवासी लक्की शर्मा और सोलन जिले के अर्की के नवगांव गांव निवासी इशांत के रूप में की गई है। तीन घायलों को रोहड़ू नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 281 (लापरवाही से वाहन चलाना), 125 (ए) (लापरवाही से वाहन चलाकर चोट पहुंचाना) और 106 (1) (लापरवाही के कारण होने वाली मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)