जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, हिज्बुल के टॉप कमांडर सैफुल्लाह को मार गिराया
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को पुलिस और सीआरपीएफ ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर और आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के पुराने...
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रविवार को पुलिस और सीआरपीएफ ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर और आतंकी सैफुल्लाह को मार गिराया है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के पुराने हवाई क्षेत्र के पास रंगरेथ में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सुरक्षा बलों ने उनको घेरने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया।
जब सेना क्षेत्र की तलाशी ले रही थी उसकी समय आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है। अधिकारी ने कहा कि मारे गए आतंकी की पहचान हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर सैफुल्लाह के रूप में हुई है जो सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आतंकवादी हमलों के कई मामलों में वांछित था। इसी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को गिरफ्तार भी किया है।
Op #Rangreth, #Srinagar.
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) November 1, 2020
Joint operation was launched based on @JmuKmrPolice inputs today afternoon.
Cordon was laid and contact was established.
Firefight ensued.
Joint Operation in progress.#Kashmir@adgpi @NorthernComd_IA pic.twitter.com/bKKHjrsjed
बता दें कि दो दिन पहले ही जम्मू कश्मीर के बडगाम के चडूरा में अर्धसैनिक बलों के कैम्प पर हेंड ग्रेनेड से हमला किया गया था। नामथियाल की इस 43वीं सीआरपीएफ कैम्प पर अज्ञात बाइक सवारों ने चीनी ग्रेनेड फेंका था लेकिन, गनीमत ये रही कि वह ग्रेनेट गेट के नजदीक फटा लेकिन इसमे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
कश्मीर ने आईजी ने कहा है एनकाउंटर को लेकर कहा कि हमें श्रीनगर के घर में मौजूद एक आतंकवादी के बारे में कल रात जानकारी मिली थी। जिसके बाद आज मुठभेड़ में मार गिराया गया। हम 95 फीसदी निश्चित हैं कि वह हिजबुल मुजाहिदीन का प्रमुख कामंडर है। जबकि एक सदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। यह हमारे सुरक्षा बलों की एक बड़ी उपलब्धि है।
