ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशघाटी में 300 आतंकवादी सक्रिय और 250 घुसपैठ की फिराक में - सेना

घाटी में 300 आतंकवादी सक्रिय और 250 घुसपैठ की फिराक में - सेना

थल सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को कहा कि करीब 300 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं, जबकि 250 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं।  सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर...

घाटी में 300 आतंकवादी सक्रिय और 250 घुसपैठ की फिराक में - सेना
श्रीनगर। एजेंसीSun, 07 Oct 2018 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

थल सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को कहा कि करीब 300 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं, जबकि 250 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। 

सेना की 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. भट्ट ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संवाददाताओं को बताया, ‘250 से ज्यादा आतंकवादी भारतीय सरजमीं में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। हमारी सेना सतर्क है और उन्हें रोकने के लिए तैयार है।’ उन्होंने कहा कि सेना की पूरी कोशिश होगी कि वह आतंकवादियों को भारतीय सरजमीं में नहीं घुसने दें। सेना के अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी में करीब 300 आतंकवादी सक्रिय हैं। 

साधु-संत नाराज, 3 तलाक की तरह राम मंदिर पर लाएं अध्यादेश:साक्षी महाराज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें