Hindi NewsIndia NewsJammu and Kashmir 3 terrorists killed in Shopian14 yearold minor also included

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 आतंकी, 14 साल का नाबालिग भी शामिल

संक्षेप: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेढ़ में 3 आतंकी ढेर हुए हैं। घटना शोपियां के हादीपोरा की है। मारे गए आतंकियों में एक 14 साल का नाबालिग भी था, जिसे सरेंडर कराने की कोशिशें की...

Sun, 11 April 2021 08:10 AMMrinal Sinha लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 3 आतंकी, 14 साल का नाबालिग भी शामिल

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेढ़ में 3 आतंकी ढेर हुए हैं। घटना शोपियां के हादीपोरा की है। मारे गए आतंकियों में एक 14 साल का नाबालिग भी था, जिसे सरेंडर कराने की कोशिशें की गईं लेकिन सफलता नहीं मिली और उसे मार गिराया गया। नाबालिग के माता-पिता ने भी उससे सरेंडर करने को कहा लेकिन अन्य आतंकियों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के हादीपुरा में आतंकवादियों की मौजदूगी की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

— ANI (@ANI) April 11, 2021

उधर, अनंतनाग जिले में एक और मुठभेड़ जारी है। दक्षिण कश्मीर के इस जिले के बिजबेहरा इलाके के सेमथान में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

शोपियां में पिछले कुछ दिनों से लगातार एनकाउंटर हो रहे हैं। 9 अप्रैल को भी शोपियां में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 5 आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए 5 आतंकियों में से 2 आतंकी मस्जिद में से फायरिंग कर रहे थे।