ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशपुरी में जगन्नाथ मंदिर के पास है 60,426 एकड़ जमीन, तिजोरी में सोना और बहुमूल्य रत्न भी

पुरी में जगन्नाथ मंदिर के पास है 60,426 एकड़ जमीन, तिजोरी में सोना और बहुमूल्य रत्न भी

पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर के पास ओडिशा में 60,426 एकड़ जमीन और अनेक बहुमूल्य रत्नों के अलावा 150 किलोग्राम सोना है। ओडिशा के कानून मंत्री प्रताप जेना ने यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में पूछे गए...

पुरी में जगन्नाथ मंदिर के पास है 60,426 एकड़ जमीन, तिजोरी में सोना और बहुमूल्य रत्न भी
एजेंसी ,भुवनेश्वरWed, 27 Nov 2019 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

पुरी में भगवान जगन्नाथ मंदिर के पास ओडिशा में 60,426 एकड़ जमीन और अनेक बहुमूल्य रत्नों के अलावा 150 किलोग्राम सोना है। ओडिशा के कानून मंत्री प्रताप जेना ने यह जानकारी मंगलवार को विधानसभा में पूछे गए सवालों के उत्तर में लिखित रूप में दी।

मंत्री ने कहा कि पुरी स्थित 12वीं शताब्दी के मंदिर के पास छह अन्य राज्यों में 395.252 एकड़ जमीन है। उन्होंने बताया कि भगवान जगन्नाथ मंदिर की भूमि ओडिशा के 30 में से 24 जिलों में स्थित है।

मंत्री ने यह भी बताया कि मंदिर ने राज्य की विभिन्न तहसीलों में लोगों और संस्थानों द्वारा अपनी जमीन पर किए गए अनाधिकृत कब्जों के खिलाफ 386 मुकदमे भी दायर किए हैं।

इसके अतिरिक्त मंत्री ने सदन को बताया कि मंदिर प्रशासन ने अब तक 341.308 एकड़ भूमि बेची है जिससे 10.64 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। यह राशि मंदिर की समग्र निधि में जमा कराई गई है।

मंत्री के अनुसार, भूमि के अलावा भगवान जगन्नाथ मंदिर के पास सोना और मूल्यवान रत्न भी हैं जिन्हें मंदिर के रत्न भंडार की तिजोरी में रखा गया है। मंत्री ने कहा कि रत्न भंडार को खोलने की अभी कोई योजना नहीं है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें