ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशचीन से तनाव को लेकर आईटीबीपी हर पोस्ट पर अलर्ट, नए इलाकों में घुसपैठ रोकने के लिए जबरदस्त निगरानी

चीन से तनाव को लेकर आईटीबीपी हर पोस्ट पर अलर्ट, नए इलाकों में घुसपैठ रोकने के लिए जबरदस्त निगरानी

चीन से सटे राज्यों की सीमा पर पैनी नजर रखने के साथ निगरानी और सुरक्षा इंतजाम जबरदस्त तरीके से बढ़ाए जा रहे हैं। इस तरह की खुफिया रिपोर्ट है कि चीनी पीएलए नए इलाकों में घुसपैठ का प्रयास कर सकती है।...

चीन से तनाव को लेकर आईटीबीपी हर पोस्ट पर अलर्ट, नए इलाकों में घुसपैठ रोकने के लिए जबरदस्त निगरानी
पंकज कुमार पाण्डेय, हिन्दुस्तान,नई दिल्ली।Thu, 03 Sep 2020 06:58 AM
ऐप पर पढ़ें

चीन से सटे राज्यों की सीमा पर पैनी नजर रखने के साथ निगरानी और सुरक्षा इंतजाम जबरदस्त तरीके से बढ़ाए जा रहे हैं। इस तरह की खुफिया रिपोर्ट है कि चीनी पीएलए नए इलाकों में घुसपैठ का प्रयास कर सकती है। चीन सीमा पर निगरानी के लिए समर्पित सुरक्षा बल आईटीबीपी को भी हर पोस्ट पर पूरी तरह अलर्ट मोड में रखा गया है। 

अरुणाचल और सिक्किम से सटे इलाकों में खास चौकसी को कहा गया है। गलवान घाटी में हिंसा के दौरान आईटीबीपी ने बैकअप सपोर्ट में अहम भूमिका निभाई थी। शहीद हुए जवानों का शव खोजने और निकालने में भी उनकी अहम भूमिका थी। सूत्रों ने कहा सुरक्षा बल को हर पोस्ट पर पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा गया है।

चीन, नेपाल और भूटान सीमा पर सतर्कता
ताजा घटनामक्रम के मद्देनजर मंगलवार को सीमा प्रबंधन को लेकर सरकार में चर्चा की गई थी। सूत्रों का कहना है कि चीन के अलावा नेपाल और भूटान सीमा पर भी तैनात सुरक्षा बलों को सतर्क रहने को कहा गया है।

खुफिया सूचना साझा कर रहा अमेरिका 
भारतीय खुफिया एजेंसियों का अमेरिकी खुफिया एजेंसी से भी समन्वय बना हुआ है ताकि चीन की ओर से किसी भी हलचल पर नजर रखी जा सके। 

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस को बनाया मजबूत 
उत्तराखंड के लिपुलेख, नीति दर्रा, मंगसा धुरा, टी सांग चोकला, मुलिंगला, माणा पास, तुंजुन ला और अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला, दिहंग, लोंगजू, यंग याप, कुंजवंग,तुन्गधारा, जेचाप ला, दिफू ला, हिमाचल प्रदेश के बरालाचा, देबसा पास, शिपकी ला, सिक्किम के नाथुला, नाकुला, जेलेप ला और लद्दाख में काराकोरम पास तक सभी जगहों पर आईटीबीपी की तरफ से कॉम्प्रिहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम लगाया गया है। 

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सिस्टम में कई अलग तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लगाए जा रहे हैं ताकि चीन की हरकतों को बारीकी से देखा जा सके। इनमें नाइट विजन डिवाइस, ड्रोन, लॉरस राडार सिस्टम, थर्मल इमेजर, लांग रेंज, पीटीजेड कैमरा आदि को शामिल किया गया है।

ऊंचाई वाले पोस्ट पर भी तैयारी 
भारत-चीन सीमा पर कुल 72 पोस्ट ऐसी हैं जिनकी ऊंचाई 12 हजार से 18 हजार फीट की ऊंचाई पर है।  यहां सेना के साथ समन्वय के सभी तरह के इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों ने कहा कि चीन के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तराखंड, अरुणाचल, हिमाचल, लद्दाख और सिक्किम सीमा पर आईटीबीपी की निगरानी को और बढ़ा दिया गया है। उत्तराखंड के कालापानी क्षेत्र में भी अलर्ट कर दिया गया है। यहां भारत-चीन-नेपाल तीनों देशों की सीमाएं मिलती हैं। एसएसबी की 30 कंपनी यानी 3000 जवानों को भारत-नेपाल सीमा पर भेजा जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें