ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशरावलपिंडी में ISI और लश्कर की बैठक, LOC पर नए सिरे से घुसपैठ कराने की तैयारी में पाक

रावलपिंडी में ISI और लश्कर की बैठक, LOC पर नए सिरे से घुसपैठ कराने की तैयारी में पाक

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट करने के बाद पाक सीमा पर नए सिरे से घुसपैठ कराने की तैयारी में है। इस संबंध में पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर के कमांडरों की...

रावलपिंडी में ISI और लश्कर की बैठक, LOC पर नए सिरे से घुसपैठ कराने की तैयारी में पाक
पंकज कुमार पाण्डेय,नई दिल्लीThu, 25 May 2017 06:55 AM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तानी चौकियों को नष्ट करने के बाद पाक सीमा पर नए सिरे से घुसपैठ कराने की तैयारी में है। इस संबंध में पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर के कमांडरों की रावलपिंडी में बैठक हुई है। 

भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, बैठक में आईएसआई से बदला लेने के निर्देश मिलने के बाद लश्कर बॉर्डर एक्शन टीम के साथ फिर से बड़े हमले की फिराक में हैं। सूत्रों ने कहा कि आतंकियों की नापाक हरकत की रणनीति आईएसआई पाक सेना के सहयोग से बना रही है। बता दें कि भारतीय जवानों के सिर काटने के बाद भी आतंकियों की नई खेप को बीएटी के साथ सीमा पर देखा गया था।  

खुफिया रिपोर्ट थी
सूत्रों ने कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट जारी की थी लश्कर के आतंकी नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में हैं। उच्च स्तर पर इस रिपोर्ट को साझा करने के बाद पाक की चौकियों को ध्वस्त किया गया। 

...वरना फिर कार्रवाई
सूत्रों ने कहा कि अगर पाक रेंजर्स या सेना के सहयोग से घुसपैठ की कोशिश हुई तो भारतीय पक्ष जवाबी कार्रवाई करेगा। खुफिया रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तर पर यह रणनीति बनी है। इस बीच बीएसएफ के जवानों को भी घुसपैठ के प्रति सतर्क रहने के लिए कहा गया है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें