रेलवे की पर्यटन एवं खान-पान इकाई IRCTC ने अपने उपभोक्ताओं के लिए होटल बुक करना आसान बनाने के लिए इक्सिगो से करार किया है। आईआरसीटीसी ने आज इसकी जानकारी दी।
IRCTC ने जारी बयान में कहा कि इस करार से उसके मोबाइल एवं वेब प्लेटफॉर्म पर इक्सिगो के घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय भागीदार होटलों समेत ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियां उपलब्ध होंगी।
आईआरसीटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, 'इक्सिगो के साथ हमारी भागीदारी रेलवे उपभोक्ताओं को दी जाने वाली सुविधाओं का विस्तार करने की हमारी कोशिश का हिस्सा है।'