ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश3 और राज्यों में केंद्र भेजेगी 4 टीमें, अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई जाएगा अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल

3 और राज्यों में केंद्र भेजेगी 4 टीमें, अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई जाएगा अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने चार और अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दलों (आईएमसीटी) का गठन किया है। ये टीमें अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई भेजी जाएगी।   इससे पहले...

3 और राज्यों में केंद्र भेजेगी 4 टीमें, अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई जाएगा अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 24 Apr 2020 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने चार और अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दलों (आईएमसीटी) का गठन किया है। ये टीमें अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई भेजी जाएगी।  

इससे पहले केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति का आकलन करने के लिए 6 टीमों को भेजा था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा था कि कोविड-19 को लेकर मुंबई, पुणे, इंदौर, जयपुर, कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कुछ अन्य स्थानों पर हालात ''विशेष रूप से गंभीर हैं।''

यह भी पढ़ें: मई के अंत तक अहमदाबाद में हो सकते हैं कोरोना के करीब 8 लाख केस

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने पहले भेजी गई टीमों से 2 का फीडबैक बताते हुए कहा कि इंदौर की टीम ने बताया कि वहां 171 कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें 20 की स्थिति गंभीर है। टीम ने पाया कि जांच किट्स, पीपीई, मास्क पर्याप्त मात्रा में है। लॉकडाउन का अनुपालन भी ठीक है। टीम ने हेल्थ सेंटर, कोविड अस्पताल, श्रमिक कैंप आदि का दौरा किया और मुख्यमंत्री सहित कई अधिकारियों से बात की। 

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव ने कहा कि मुंबई की टीम ने पाया कि धारावी में लोग सामूहिक टॉयलेट यूज करते हैं, इसलिए उन्हें लॉकडाउन के बावजूद निकलना पड़ता है। इसके लिए वहां जगह-जगह मोबाइल टॉइलेट लगाने को कहा गया है। होम क्वारंटाइन की जगह 2-3 हजार लोगों की क्षमता के लिए संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाने की सलाह दी गई है। टेस्टिंग बढ़ाने को कहा गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें