Hindi Newsदेश न्यूज़Insult to Hindu Gods Cong leader V Shylaja house attacked in Karnataka - India Hindi News

हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफआपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता वी शैलजा के घर पर हमला

दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में अज्ञात उपद्रवियों ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस आईटी सेल की सचिव वी शैलजा अमरनाथ के घर पर हमला कर दिया।

Prabhash Jha भाषा, मंगलुरुSun, 19 June 2022 11:44 AM
share Share

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तूर में अज्ञात उपद्रवियों ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ 'आपत्तिजनक' टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस आईटी प्रकोष्ठ की सचिव वी शैलजा अमरनाथ के घर पर हमला कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिंदू संगठनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शैलजा के खिलाफ धर्मों के बीच वैमनस्य पैदा करने और शांति भंग करने के इरादे से टिप्पणी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को शैलजा के घर पर हमला करने वाले उपद्रवियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए और दीवारों पर काली स्याही छिड़क दी। शैलजा ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस शैलजा के घर पहुंची और निरीक्षण किया। हमले की जांच अब भी जारी है।

इस बीच, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल जैसे दक्षिणपंथी संगठनों ने 16 जून को आयोजित एक कार्यक्रम में क्लब हाउस के मंच से भगवान  राम, हनुमान और देवी सीता के बारे में शैलजा की कथित अपमानजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें