ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसीधे सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस नियुक्त होने वाली पहली महिला जज हैं इंदु मल्होत्रा

सीधे सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस नियुक्त होने वाली पहली महिला जज हैं इंदु मल्होत्रा

सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है। विधि मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। इस तरह, बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट की...

सीधे सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस नियुक्त होने वाली पहली महिला जज हैं इंदु मल्होत्रा
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम।Thu, 26 Apr 2018 07:07 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है। विधि मंत्रालय में मौजूद सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। इस तरह, बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश नियुक्त होने वाली वह पहली महिला जज होंगी। इस घटनाक्रम के साथ सरकार ने न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पदोन्नति रोके रखने का फैसला किया है। न्यायमूर्ति जोसेफ उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं। सूत्रों ने बताया कि कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को इंदू मल्होत्रा को नियुक्त किए जाने के सरकार के फैसले के बारे में पत्र लिखेंगे। 

कॉलेजियम ने तीन महीने पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ और वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा की सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर नियुक्ति का सुझाव दिया था। हालांकि जस्टिस जोसेफ की फाइल अब भी लॉ मिनिस्ट्री के पास है। सरकार को लगता है कि न्यायमूर्ति जोसेफ के नाम की सिफारिश कर कालेजियम ने वरिष्ठता और क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व का सम्मान नहीं किया है। वह हाईकोर्ट के 669 न्यायाधीशों की वरिष्ठता सूची में 42वें स्थान पर हैं।
        

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें