शख्स ने अपने मुंह से सांप को पानी पिलाकर बचाई जान
मध्य प्रदेश के एक शख्स ने घायल सांप की मदद कर एक आनोखी मिसाल पेश की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंदौर में आयकर अधिकारी शेरसिंह गिन्नारे ने घायल सांप के मुंह में स्ट्रॉ डालकर...
मध्य प्रदेश के एक शख्स ने घायल सांप की मदद कर एक आनोखी मिसाल पेश की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंदौर में आयकर अधिकारी शेरसिंह गिन्नारे ने घायल सांप के मुंह में स्ट्रॉ डालकर खुद दूसरे सिरे से स्ट्रॉ के जरिए अपने मुंह में पानी भरकर सांप को दिया और उसकी जान बचा ली।
इंदौर के झलारिया गांव के एक स्कूल में लोगों ने सांप से घबराकर उस पर कीटनाशक (कीटों का मारने वाला जहर) फेंक दिया। शेर सिंह ने घटना का जिक्र करते हुए बताया कि 'चूंकि सांप की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है इसलिए कीटनाशक से वह बेहोश हो गया। सांप दिखते ही उसे लाठी-डंडे से मारना एक आम रवैया है।'
Indore: Sher Singh, an Income-Tax officer, saved life of a snake after guards of the school where it was found threw pesticide on it. Singh says, "It was a rat snake. It isn't venomous & only bite when you hurt it. But people get scared because it's very fast." #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Mws8RRqG1D
— ANI (@ANI) June 1, 2019
शेर सिंह ने कहा, 'वह सांप जहरीला नहीं था, वह रैट स्नेक यानी चूहे खाने वाला सांप था। वह जहरीला नहीं होता, हां अगर आप उसे नुकसान पहुंचाएं तो वह आपको काट लेगा। चूंकि यह बड़ी तेजी से रेंगता है इसलिए लोग उससे डरते हैं।'
शेर सिंह ने सांप के पेट से कीटनाशक बाहर निकालने के लिए एक स्ट्रॉ के जरिए उसके पेट में पानी पहुंचाया ताकि कीटनाशक का असर कम हो सकते।
शेर सिंह ने कहा, 'मैंने एक एक्सपर्ट से बात की, उन्होंने बताया कि मैं एक स्ट्रॉ के जरिए सांप के पेट में पानी पहुंचाऊं। ऐसा करने से सांप को उल्टी कर सकेगा और उसके पेट में पहुंचा कीटनाशक बाहर निकल गया। थोड़ी देर में वह सामान्य हो गया।'
शेर सिंह ने सांप को ठंडे पानी से भरी बाल्टी में भी रखा ताकि उसकी हालत में सुधार हो सके।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।