ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News देशयात्रियों की बड़ी टेंशन हो गई दूर, रेलवे स्टेशनों पर अब मिलेगी यह खास सुविधा

यात्रियों की बड़ी टेंशन हो गई दूर, रेलवे स्टेशनों पर अब मिलेगी यह खास सुविधा

झुंझुनू रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटरों पर QR कोड डिवाइस लगा दिए गए हैं। इनसे पेमेंट भी लेना अब शुरू कर दिया गया है। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम की ओर से ये डिवाइस लगाए गए हैं।

यात्रियों की बड़ी टेंशन हो गई दूर, रेलवे स्टेशनों पर अब मिलेगी यह खास सुविधा
Niteesh Kumarएजेंसी,नई दिल्लीSun, 04 Aug 2024 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे ने अपने यात्रियों की बड़ी टेंशन दूर कर दी है। अब शहरों के रेलवे स्टेशनों के आरक्षण काउंटरों पर क्यूआर कोड से पेमेंट शुरू हो चुका है। इसी क्रम में झुंझुनू रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटरों पर QR कोड डिवाइस लगा दिए गए हैं। इनसे पेमेंट भी लेना शुरू कर दिया गया है। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) की ओर से ये डिवाइस लगाए गए। इनके जरिए यात्रियों को यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

अब तक यात्रियों को अपनी UPI ID देनी होती थी। इसमें सबसे बड़ी समस्या बुजुर्गों को आ रही थी। उन्हें यूपीआई आईडी याद नहीं होती है और कई बार यूपीआई आईडी ढूंढते समय सिस्टम के सॉफ्टवेयर में बुकिंग का समय ही खत्म हो जाता था। ऐसे में फिर से नए सिरे से टिकट बुक करने की कार्रवाई करनी होगी। टिकट काउंटर पर यात्री को बताना होगा कि वह ऑनलाइन पेमेंट करना चाहता है। इसके बाद काउंटर पर बैठा बाबू सॉफ्टवेयर में ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन डालेगा।

हर टिकट के लिए होगा अलग कोड
बता दें कि डिवाइस पर टिकट की राशि और क्यूआर कोड आएगा। उसे स्कैन करके पेमेंट करना होगा। पेमेंट होने के बाद ही यात्री का टिकट प्रिंट हो सकेगा। क्यूआर कोड का डिवाइस पर हर टिकट के लिए अलग कोड जनरेट होगा। इसके साथ ही डिवाइस पर टिकट की राशि और यूटीएस नंबर भी अंकित होंगे। इससे यात्रियों को पेमेंट करने में परेशानी नहीं होगी। दूसरी ओर, पश्चिम रेलवे ने उधना और छपरा के बीच विशेष किराये पर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।