ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशरेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, दिल्ली से चलेंगी 17 जोड़ी विशेष ट्रेन, देखें लिस्ट

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, दिल्ली से चलेंगी 17 जोड़ी विशेष ट्रेन, देखें लिस्ट

दिल्ली से ट्रेन का सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे दिल्ली से जल्द 17 जोड़ी और विशेष ट्रेन चलाने जा रही है। यह कटरा, पुणे, देहरादून, डिब्रूगढ़, भुवनेश्वर, जयपुर, अमृतसर व अन्य मार्गों...

रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, दिल्ली से चलेंगी 17 जोड़ी विशेष ट्रेन, देखें लिस्ट
वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीFri, 09 Oct 2020 08:47 AM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली से ट्रेन का सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे दिल्ली से जल्द 17 जोड़ी और विशेष ट्रेन चलाने जा रही है। यह कटरा, पुणे, देहरादून, डिब्रूगढ़, भुवनेश्वर, जयपुर, अमृतसर व अन्य मार्गों पर चलेंगी। इनमें शताब्दी, दुरंतो, डबल डेकर और एसी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं। बुधवार को इन्हें जल्द चलाने के लिए निर्देश हुए हैं।

यह 17 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी

ट्रेन का नाम ट्रेन नंबर
दर्शन एक्सप्रेस   12493/12494
अरुणाचल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22411/22412
श्री शक्ति एक्सप्रेस 22461/22462
हज़रत निज़ामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस 12263/12264
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (समस्तीपुर से) 20503/20504
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (बरौनी से) 20505/20506 
अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस 12953/12954
युवा एक्सप्रेस (बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन) 12247/12248
शताब्दी एक्सप्रेस (हबीबगंज-नई दिल्ली) 12001/12002
कालका शताब्दी एक्सप्रेस 12011/12012
देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस 12017/12018
स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (नई दिल्ली-अमृतसर) 12029/12030
वंदे भारत एक्सप्रेस (नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा) 22439/22440
डबल डेकर एक्सप्रेस (जयपुर-दिल्ली) 12985/12986
भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22805/22806
दुरंतो एक्‍सप्रेस (भुवनेश्वर-नई दिल्ली) 12281/12282
दुरंतो एक्सप्रेस (चेन्नई-दिल्ली)   12269/12270

 

त्योहारों से अलग
रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया है। रेलवे की त्योहार को देखते हुए 15 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेन चलाने की योजना है। यह ट्रेन उन ट्रेन से अलग हैं। दरअसल, बुधवार को रेलवे बोर्ड ने 39 जोड़ी ट्रेन चलाने के लिए अलग-अलग रेलवे मंडलों को निर्देश जारी किया है। इसमें से 17 जोड़ी ट्रेन दिल्ली मंडल की हैं।

 

4 अन्य ट्रेन भी
रेलवे ने अक्तूबर में नई दिल्ली से हावड़ा के बीच दो और नई दिल्ली से त्रिवनान्तपुरम के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई है। इसके अलावा 02313/ 02314, नई दिल्ली से सियालदह 12 अक्तूबर से चलाई जाएगी।

इनमें वेटिंग
दीवाली और छठ के आसपास खासकर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेन में वेटिंग है। 12 नवंबर दिवाली से पहले दिल्ली से राजगीर जाने वाली ट्रेन संख्या 02824, 02302, राजेन्द्र नगर की 02310, 02394, प्रयागराज की 02424 व 02304 आदि में वेटिंग है।

रणनीति से काम
कोरोना संक्रमण के बीच भीड़ बढऩे पर सामाजिक दूरी बनाए रखना चुनौती है। इसके लिए स्टेशनों पर एक फ्लेटफार्म पर अधिक संख्या में ट्रेन न चलाने। ऐसे प्लेटफार्म जो गेट के पास हों, जिनसे ट्रेन चलाई जा रहीं हो उनमें दूरी का विशेष ध्यान जैसी रणनीति बनाकर काम किया जा रहा है। इसके अलावा संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूकता अभियान को तेज करने, हैंडवॉश डिस्पेंसर, ऑटोमैटिक सेनेटाइजर मशीन की संख्या बढ़ाने आदि पर काम हो रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें