Hindi Newsदेश न्यूज़indian astrologer kushal kumar predict third world war date amid israel iran war - India Hindi News

भारतीय ज्योतिष ने बताई तृतीय विश्व युद्ध की तारीख, कहा- इस दिन कयामत पक्की समझो

इजरायल ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच 'भारतीय नास्त्रेदमस' के नाम से विख्यात कुशल कुमार ने चेतावनी जारी की है कि दुनिया पर तृतीय विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है।

भारतीय ज्योतिष ने बताई तृतीय विश्व युद्ध की तारीख, कहा- इस दिन कयामत पक्की समझो
Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 Aug 2024 04:58 PM
हमें फॉलो करें

इजरायल ने जिस तरह तेहरान में घुसकर अपने सबसे बड़े दुश्मन हमास के कमांडर इन चीफ इस्माइल हानियेह का कत्ल किया, ईरानी हुकूमत बदले की आग में जल रही है। ईरान के सर्वोच्च नेता अली अयातुल्ला खामेनेई अपने सैनिकों को इजरायल पर हमले की चेतावनी भी दे चुके हैं। यूरोप में बिगड़े ताजा हालात एक और विश्व युद्ध का संकेत दे रहे हैं। पहले ही रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास के बीच जंग चल रही है, इस बीच मुस्लिम राष्ट्रों का इजरायल पर धावा बोलने का ऐलान नया संकट पैदा कर रहा है। अमेरिका ने भी इजरायल का साथ देने की कसम निभाते हुए अपने सैनिकों को तैयार रहने को कहा। दुनिया पर जिस तरह एक और महायुद्ध का खतरा मंडरा रहा है, एक भारतीय ज्योतिष की भविष्यवाणी को बल मिलने लगा है। 'भारतीय नास्त्रेदमस' के नाम से विख्यात कुशल कुमार ने चेतावनी जारी की है कि दुनिया पर तृतीय विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने बाकायदा कयामत की तारीख भी बता दी।

कुशल कुमार भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषियों में एक हैं। उन्हें फॉलो करने वाले कुशल कुमार को 'भारतीय नास्त्रेदमस' के नाम से भी पुकारते हैं। उन्होंने हालिया चेतावनी जारी की कि तृतीय विश्व युद्ध 4 या 5 अगस्त को शुरू हो सकता है। इससे पहले कुशल कुमार ने हालांकि तृतीय विश्व युद्ध को लेकर दो भविष्यवाणियां भी की थी। पहले उन्होंने दावा किया था कि 18 जून के बाद कभी भी युद्ध हो सकता है। फिर उन्होंने 26 या 28 जुलाई में से एक तृतीय विश्व युद्ध की तारीख बताई थी। अब कुशल कुमार ने तीसरी बार भविष्यवाणी की है कि 4 या 5 अगस्त को महायुद्ध शुरू हो सकता है, जिसका पूरी दुनिया पर असर देखने को मिलेगा।

पहले भी कर चुके सटीक भविष्यवाणियां
कुशल कुमार के बारे में जानकारी मिलती है कि उन्होने पहले इजरायल-हमास युद्ध और रूस-यूक्रेन युद्ध की सटीक भविष्यवाणी की थी। उन्होंने दावा किया था जमीन को लेकर संघर्ष इन मुल्कों के बीच युद्ध को जन्म देगा जो लाखों जिंदगियों को लील लेगा। उनकी यह भविष्यवाणी सटीक साबित हुई थी।

कौन हैं कुशल कुमार
लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि कुशल कुमार हरियाणा के पंचकूला के रहने वाले हैं और एक प्रसिद्ध ज्योतिष लेखक हैं। ज्योतिष को लेकर उनके लेख दुनिया की अग्रणी ज्योतिष पत्रिकाओं कैलिफोर्निया से 'द माउंटेन एस्ट्रोलॉजी' (टीएमए) और न्यूयॉर्क से 'होरोस्कोप' में प्रकाशित हो चुके हैं।  कुशल कुमार वैदिक ज्योतिष के साथ अर्थव्यवस्था, मौसम, व्यापार, रणनीति, युद्ध और वैश्विक मामलों जैसे क्षेत्रों में भविष्य वक्ता हैं। वे लोगों को उनके जन्म समय के विवरण के आधार पर भविष्य भी बताते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें