Indian Army missiles attack on Pakistan Army positions opposite Kupwara sector भारत का मुंहतोड़ जवाब, एंटि-टैंक गाइडेड मिसाइल से पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर हमला, देखें VIDEO, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Indian Army missiles attack on Pakistan Army positions opposite Kupwara sector

भारत का मुंहतोड़ जवाब, एंटि-टैंक गाइडेड मिसाइल से पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर हमला, देखें VIDEO

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के द्वारा लगातार सीजफायर के उल्लंघन के बाद पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर हमला किया है। भारतीस सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडियन आर्मी के द्वारा हमले के लिए...

Himanshu Jha टीम लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरThu, 5 March 2020 08:34 PM
share Share
Follow Us on
भारत का मुंहतोड़ जवाब, एंटि-टैंक गाइडेड मिसाइल से पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर हमला, देखें VIDEO

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के द्वारा लगातार सीजफायर के उल्लंघन के बाद पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर हमला किया है। भारतीस सेना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इंडियन आर्मी के द्वारा हमले के लिए एंटि-टैंक गाइडेड मिसाइल और तोप के गोले का इस्तेमाल किया गया।

भारतीय सेना ने कुपवाड़ा सेक्टर के ठीक सामने पाकिस्तानी सेना के ठिकाने पर हमला किया है। यह हमला पाकिस्तानी सेना द्वारा लगातार जम्मू-कश्मीर में सीजफायर उल्लंघन के जवाब में किया गया है। 

 

पाकिस्तान लगातार करता है संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तानी सेना ने फरवरी महीने में आठ तारीख को अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी। इस दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा मोर्टार भी दागा गया था, जिसमें एक सैनिक शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए थे।

फरवरी में ही चार तारीख को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन किया था। बिना उकसावे के गोलाबारी की गई थी। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।

आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की रहती है कोशिश
आधिकारिक सूत्रों ने कहा था कि पाकिस्तान सेना संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है ताकि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों की घुसपैठ हो सके। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में बड़ी संख्या में आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में बैठे रहते हैं।

भारत ने बालाकोट में किया था एयर स्ट्राइक
हाल ही में भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने सीमा का दौरा किया था। अधिकारियों ने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में फिर से आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड पनप गए हैं। पाकिस्तान ने बीते साल बालाकोट में आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैंड को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान की सीमा में घुसकर हमला किया था।