पाकिस्तानी सेना प्रमुख की अमेरिका यात्रा पर थी भारत की नजर, अब आया रिएक्शन
पाकिस्तानी सेना प्रमुख पिछले सप्ताह अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे थे जहां उन्होंने राजधानी वाशिंगटन डीसी में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें की थीं।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका की यात्रा की थी। इस यात्रा पर भारत भी करीबी नजर रख रहा था। अब भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। भारत ने गुरुवार को कहा कि आतंकवाद को इस्लामाबाद के समर्थन के बारे में उसकी चिंताएं जगजाहिर हैं और उसे उम्मीद है कि अन्य देश भी इसे गंभीरता से लेंगे।
पाकिस्तानी सेना प्रमुख पिछले सप्ताह अमेरिका की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे थे जहां उन्होंने राजधानी वाशिंगटन डीसी में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें की थीं। मुनीर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, रक्षा सचिव लॉयड जे ऑस्टिन, उप विदेश मंत्री विक्टोरिया नूलैंड, उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन फाइनर और ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जनरल चार्ल्स क्यू ब्राउन से मुलाकात की। इन मुलाकातों पर चिंता व्यक्त करते हुए भारत ने कहा है कि देशों को आतंकवाद के मुकाबले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपनी साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, "हां, हमने इन बैठकों के संबंध में कुछ रिपोर्टें देखीं हैं।"
उन्होंने मुनीर की वाशिंगटन यात्रा और वहां उनकी बैठकों पर एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, "आतंकवाद को पाकिस्तान के समर्थन, सीमा पार हमलों को उसके समर्थन को लेकर हमारी चिंताएं जगजाहिर हैं। हम आशा करेंगे कि अन्य देश भी आतंकवाद-निरोध को गंभीरता से लेंगे।"
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस महीने पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने अमेरिका की यात्रा करके विदेश मंत्री ब्लिंकन एवं अन्य शीर्ष रक्षा एवं कूटनीतिक अधिकारियों से मुलाकात की तथा रक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर बातचीत की है। असीम मुनीर ने अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल एरिक कुरिला से मुलाकात की और उनके साथ क्षेत्रीय सुरक्षा मामलों में सहयोग तथा संयुक्त प्रशिक्षण को लेकर चर्चा की।
सेना की मीडिया इकाई इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने मंगलवार को कहा कि जनरल मुनीर ने फ्लोरिडा के टाम्पा बे में सेंट्रल कमांड मुख्यालय की यात्रा के दौरान सेंटकॉम प्रमुख से मुलाकात की। आईएसपीआर ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान साझा हितों, विशेष रूप से क्षेत्रीय सुरक्षा को लेकर सहयोग के मामलों पर चर्चा हुई।’’
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।