Hindi Newsदेश न्यूज़India reports 6987 new COVID19 cases 7091 recoveries and 162 deaths in the last 24 hours amid omicron scare - India Hindi News

ओमिक्रॉन के खौफ के बीच भारत में ऐक्टिव केस घटे, अब सिर्फ 76 हजार मामले बचे

पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 6 हजार 987 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में ऐक्टिव केसों का तेजी से गिरना जारी है और अब सिर्फ 76 हजार 766 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है। वहीं, कोरोना...

priyanka एजेंसी, नई दिल्लीSun, 26 Dec 2021 09:43 AM
share Share
Follow Us on

पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के कुल 6 हजार 987 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में ऐक्टिव केसों का तेजी से गिरना जारी है और अब सिर्फ 76 हजार 766 कोरोना मरीजों का ही इलाज चल रहा है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर 98.40 प्रतिशत पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में ऐक्टिव केस अब तक आए कोरोना के कुल मामलों के सिर्फ 0.22 फीसदी ही हैं। वहीं, बीते एक दिन में कोरोना से 7 हजार 91 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद कोरोना से ठीक हुए कुल मरीजों का आंकड़ा 3 करोड़ 42 लाख 30 हजार 354 हो गया है। इस अवधि में कोरोना से 162 मरीजों की जान भी गई है। 

— ANI (@ANI) December 26, 2021

वहीं, ओमिक्रॉन के कुल 422 मामले अभी तक भारत में आ चुके हैं। ओमिक्रॉन देश के 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच चुका है। 

टीकाकरण की बात करें तो एक बार फिर से वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ी है और अब तक देश में वैक्सीन की 141.37 करोड़ डोज दी जा चुकी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें