ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशसंकट अभी भी बरकरार, लगातार छठे दिन देश में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

संकट अभी भी बरकरार, लगातार छठे दिन देश में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज

भारत में कोरोना संकट लगातार बरकरार है। देश में बीते हफ्ते लगभग हर दि कोरोना के नए केस 40 हजार पार रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भी कोरोना वायरस के 40 हजार...

संकट अभी भी बरकरार, लगातार छठे दिन देश में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 02 Aug 2021 09:33 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारत में कोरोना संकट लगातार बरकरार है। देश में बीते हफ्ते लगभग हर दि कोरोना के नए केस 40 हजार पार रहे हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भी कोरोना वायरस के 40 हजार 134 केस आए हैं। वहीं, भारत में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ने लगी है, जो कि चिंता का विषय है। 

बीते 24 घंटे में कोरोना से 36 हजार 946 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 12 हजार 718 एक्टिव मामले हैं। यह आंकड़ा कुछ समय पहले 4 लाख से नीचे चला गया था। इस दौरान कोरोना से 422 लोगों ने जान भी गंवा दी है। अब तक देश में कोरोना ने 4 लाख 24 हजार 773 लोगों की जान ले ली है। 

एक्टिव केस कुल संक्रमण के मामलों का 1.31 फीसदी है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर भी 5 फीसदी से नीचे बरकरार है। 

देश में कोरोना से अभी तक 3 करोड़ 8 लाख 57 हजार 467 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.35 फीसदी पर पहुंच गई है। 

देश में हर दिन आ रहे 40 हजार मामलों में सबसे बड़ा योगदान केरल का है। राज्य में पिछले 6 दिनों से लगातार कोरोना के 20 हजार से ज्यादा नए मामले आ रहे हैं। रविवार को भी यहां कोविड-19 के 20,728 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,11,489 हो गई। वहीं 56 और मरीजों की मौत के बाद के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,837 हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें