Hindi Newsदेश न्यूज़india registers third time 1 crore corona vaccination record thrice in 11 days - India Hindi News

11 दिन में तीसरी बार एक करोड़ पार, वैक्सीनेशन में भारत का नया रिकॉर्ड, अब तक कुल 69.68 करोड़ को लगा

भारत ने सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दिन एक बार फिर भारत में एक करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस तरह पिछले 11 दिन के अंदर यह तीसरी बार है जब...

Deepak लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्ली , Mon, 6 Sep 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on
11 दिन में तीसरी बार एक करोड़ पार, वैक्सीनेशन में भारत का नया रिकॉर्ड, अब तक कुल 69.68 करोड़ को लगा

भारत ने सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दिन एक बार फिर भारत में एक करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस तरह पिछले 11 दिन के अंदर यह तीसरी बार है जब भारत में एक दिन में एक करोड़ से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया गया है। सोमवार को भारत में अंतिम अपडेट मिलने तक 10,576,296 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था। 

— ANI (@ANI) September 6, 2021

तीसरी बार छुआ जादुई आंकड़ा
सोमवार को इस जादुई आंकड़े को छूने के साथ ही भारत में अब तक 69.72 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 53.43 करोड़ लोगों को कम से एक डोज लग चुकी है। वहीं 16.29 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। भारत ने वैक्सीनेशन में पहली बार एक करोड़ डोज का आंकड़ा 27 अगस्त को पार किया था। इस दिन 10,064,032 ने कोरोना का टीका लगवाया था। वहीं 31 अगस्त को 1.09 करोड़ के आंकड़े के साथ भारत दूसरी बार यह रिकॉर्ड बनाने में सफल हुआ था। 

पीएम ने वैक्सीनेशन को भारत की जीत से जोड़ा
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस उपलब्धि पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सितंबर की शुरुआत बहुत ही शानदार ढंग से हुई। भारत में एक बार फिर एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वैक्सीनेशन ड्राइव की तारीफ की। उन्होंने अपने ट्वीट में भारतीय टीम की इंग्लैंड में मिली जीत और वैक्सीनेशन की उपलब्धि को जोड़ते हुए कहा कि चाहे क्रिकेट हो या वैक्सीनेशन, भारत हमेशा जीतेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें