ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशकोरोना से जंग में भारत को मिली एक और कामयाबी, एक दिन में रिकॉर्ड 43 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैैक्सीन

कोरोना से जंग में भारत को मिली एक और कामयाबी, एक दिन में रिकॉर्ड 43 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैैक्सीन

भारत में एक तरफ कोरोना वायरस हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है तो इसके खिलाफ जंग भी युद्धस्तर पर ही लड़ी जा रही है। बीते 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 43 लाख लोगों को कोरोना टीका दिया गया है। यह टीकाकरण...

कोरोना से जंग में भारत को मिली एक और कामयाबी, एक दिन में रिकॉर्ड 43 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैैक्सीन
एजेंसी,नई दिल्लीTue, 06 Apr 2021 12:59 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत में एक तरफ कोरोना वायरस हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है तो इसके खिलाफ जंग भी युद्धस्तर पर ही लड़ी जा रही है। बीते 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 43 लाख लोगों को कोरोना टीका दिया गया है। यह टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक के समय में सर्वाधिक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दिए गए मंगलवार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर भारत में कुल 43 लाख 966 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। इसके बाद अब देशभर में कोरोना टीका लेने वालों की संख्या बढ़कर 8 करोड़ 31 लाख 10 हजार 926 पर पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में जिन 43 लाख से ज्यादा लोगों को टीका दिया गया है उनमें से 39 लाख 505 लोगों ने पहली खुराक ली है तो वहीं 4 लाख 461 लोगों ने टीके की दूसरी खुराक लगवाई है। यह डेटा मंगलवार सुबह 7 बजे तक का है।

अभी तक दिए कुल टीकों में महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल की हिस्सेदारी 60 प्रतिशत है। 

देश में दिए कुल टीकों में से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में दिए गए हैं। राज्य में अभी तक 81 लाख 27 हजार 248 लोगों को टीका दिया जा चुका है। इसके बाद गुजरात में 76 लाख 89 हजार 507, राजस्थान में 72 लााख 99 हजार 305, उत्तर प्रदेश में 71 लाख 98 हजार 372 और पश्चिम बंगाल में 65 लाख 41 हजार 370 लोगों को कोरोना टीका दिया गया है।

बता दें कि बीते 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के कुल 96 हजार 982 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 26 लाख 86 हजार 49 पर पहुंंच गई है। वहीं, बीते एक दिन में कोरोना की वजह से 446 मरीजों ने दम तोड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें