ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ देशभारत पहले ही दो पीएम खो चुका है... राहुल की 'सुरक्षा चूक' पर भड़की कांग्रेस; पुलिस का इनकार

भारत पहले ही दो पीएम खो चुका है... राहुल की 'सुरक्षा चूक' पर भड़की कांग्रेस; पुलिस का इनकार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह देश पहले ही अपने दो प्रधानमंत्रियों को खो चुका है ऐसे में प्रशासन को पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

भारत पहले ही दो पीएम खो चुका है... राहुल की 'सुरक्षा चूक' पर भड़की कांग्रेस; पुलिस का इनकार
Amit Kumarलाइव हिन्दुस्तान,श्रीनगरFri, 27 Jan 2023 06:46 PM
ऐप पर पढ़ें

राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को कश्मीर घाटी के प्रवेश द्वार काजीगुंड के पास अस्थाई रूप से रोक दी गई। यात्रा रोकने के बाद कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को सुरक्षा उपलब्ध कराने में नाकाम रहा है। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह देश पहले ही अपने दो प्रधानमंत्रियों को खो चुका है ऐसे में प्रशासन को पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, "भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में श्री राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक जितना कम कहें उतना निराशाजनक है। सुरक्षा प्रदान करना भारत सरकार की प्रमुख जिम्मेदारी है। भारत पहले ही दो प्रधानमंत्री और सैकड़ों नेताओं को खो चुका है। हम यात्रियों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग करते हैं।" मल्लिकार्जुन खड़गे यहां पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एवं राजीव गांधी का जिक्र कर रहे थे जिनकी हत्या कर दी गई थी। 

सरकार निचले स्तर पर उतर गई है- जयराम रमेश 

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘सुरक्षा में बड़ी चूक’ करार देते हुए कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा टीम जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ बातचीत कर रही है ताकि अगले दो दिनों में सबकुछ सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति की अपनी जगह होती है, लेकिन जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ खेलना यह दिखाता है कि सरकार निचले स्तर पर उतर गई है।’’

भारत पहले ही इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को खो चुका है: जयराम

रमेश ने कहा कि भारत ने पहले ही इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को खो दिया है तथा ऐसे में किसी भी सरकार या प्रशासन को ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘‘किसने आदेश दिया था? इस चूक के लिए जिम्मेदार प्रशासन को जवाब देना चाहिए और आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए।’’

पुलिस इंतजाम ध्वस्त होने के कारण आज की यात्रा रद्द करनी पड़ी: राहुल

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था, जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस नेता ने जम्मू क्षेत्र के बनिहाल से यात्रा की शुरुआत की और एक बुलेटप्रूफ वाहन में जवाहर सुरंग पार करके घाटी के काजीगुंड इलाके में दाखिल हुए, लेकिन इसके बाद 500 मीटर भी नहीं चल सके। उनसे उनके सुरक्षाकर्मियों ने यात्रा रोकने के लिए कहा, क्योंकि भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे।

पुलिस का इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया- राहुल गांधी

राहुल गांधी को आज वेसू इलाके तक 11 किलोमीटर की पदयात्रा करनी थी और फिर उन्हें अनंतनाग में खानबल डाक बंगला में रात्रि विश्राम करना था। राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोगों की ओर से शानदार स्वागत किया गया। सुबह से ही लोग जमा हुए थे और हम यात्रा करने के लिए उत्सुक थे। पुलिस वाले, जो यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरे के पास रहते हैं, वह चले गए या दिखे नहीं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस का इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।’’

पदयात्रा जारी रहेगी- राहुल गांधी

उनका कहना था, ‘‘मेरी सुरक्षा से जुड़े लोग इससे असहज हो गए थे और उन्होंने कहा कि मैं आगे यात्रा नहीं करूं। इसलिए मुझे अपनी यात्रा आज रद्द करनी पड़ी। दूसरे लोगों ने पदयात्रा की।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पुलिस की भूमिका की गारंटी दे। मेरे लिए बहुत मुश्किल है कि मैं अपनी सुरक्षा में लगे लोगों के सुझावों के खिलाफ जाऊं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुझे मालूम नहीं, ऐसा क्यों हुआ। लेकिन कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह आगे पदयात्रा करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि वह रविवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब देंगे।

‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई : जम्मू-कश्मीर पुलिस

इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई और आयोजकों ने बनिहाल से काफी संख्या में लोगों के पदयात्रा में शामिल होने के बारे में पुलिस को सूचना ही नहीं दी थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और कश्मीर घाटी में सुरक्षा के प्रभारी विजय कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित करने से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस से परामर्श नहीं किया गया था। हम यात्रा के लिए पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेंगे।’’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी।