ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देश15 अगस्त: दिल्ली में इन रूट्स से आज बचकर निकलें

15 अगस्त: दिल्ली में इन रूट्स से आज बचकर निकलें

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के चलते बुधवार को कई मार्ग सुबह 5 से 9 बजे तक बंद रहेंगे। कुछ मार्ग परिवर्तित भी किए गए हैं। डीटीसी के भी कई रूट बंद रहेंगे। बसों का वास्तविक रूट बदलकर चलाया...

15 अगस्त: दिल्ली में इन रूट्स से आज बचकर निकलें
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाताWed, 15 Aug 2018 06:15 AM
ऐप पर पढ़ें

लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के चलते बुधवार को कई मार्ग सुबह 5 से 9 बजे तक बंद रहेंगे। कुछ मार्ग परिवर्तित भी किए गए हैं। डीटीसी के भी कई रूट बंद रहेंगे। बसों का वास्तविक रूट बदलकर चलाया जाएगा। बुधवार सुबह 4 बजे से लेकर 9 बजे तक या जब तक स्वतंत्रता दिवस समारोह चलेगा, व्यवस्था लागू रहेगी। हेल्पलाइन नंबर 011-23317600 पर फोन कर बस-मार्ग का पता कर सकते हैं।  

ये प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे 
- नेताजी सुभाष मार्ग पर दिल्ली गेट से छत्ता पुल तक, लोथियन रोड पर जीपीओ से छत्ता पुल तक
- श्यामा प्रसाद मुखजी मार्ग पर एचसी सेन मार्ग से यमुना बाजार चौक तक
- चांदनी चौक इलाके में फव्वारा चौक से लाल किला चौक तक
- निषाद राज मार्ग से रिंग रोड होते हुए नेताजी सुभाष मार्ग तक लिंक रोड पर ऐसप्लेंडे रोड से सुभाष मार्ग
- शांतिवन की तरफ से गीता कॉलोनी फ्लाईओवर, शांतिवन की तरफ एवं फ्लाईओवर से राजपथ की ओर 
- सुबह 9 से 11 बजे के बीच आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी पर बसें नहीं पहुंचेंगी। 

मनोज बाजपेयी का लेख: महज एक जश्न और छुट्टी नहीं है आज का दिन

इन रास्तों का प्रयोग करें
- अरविंदो मार्ग-सफदरजंग रोड-मदर टरेसा क्रीसेंट-पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग- पंचकुईयां रोड होते हुए रानी झांसी रोड पर जाएं
- कनॉट प्लेस से मिंटो रोड- भवभूति मार्ग- अजमेरी गेट-श्रद्धानंद मार्ग- लाहौरी गेट चौक- नया बाजार-पीली कोठी- श्यामा प्रसाद मुखर्जी  मार्ग होते हुए उत्तरी दिल्ली पहुंचें 
- रिंग रोड आईएसबीटी से सलीमगढ़ बाईपास रोड- आईपी इस्टेट फ्लाईओवर से जाएं
- डीएनडी-एनएच 24-विकास मार्ग-शाहदरा ब्रिज और वजीराबाद से आउटर रिंग रोड पहुंचे, वजीराबाद से आउटर रिंड रोड जाएं

बसों का रूट परिवर्तित
- सी-हेक्सागन रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला, कॉपरनिकस मार्ग, पंडारा रोड, राजपथ, अकबर  रोड, तिलक मार्ग, सिकंदरा रोड, भगवानदास मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग तक बस रूट परिवर्तित
- विकास मार्ग, दिल्ली सचिवालय लूप केजी मार्ग, फिरोजशाह रोड, सी-हेक्सागन मार्ग तक, अशोका रोडर्, ंवडसर प्लेस से सी-हेक्सागन मार्ग 
- लोथियन रोड छत्ता पुल से कश्मीरी गेट यमुना बाजार रोड रिंग रोड से जाट फौजी धर्मशाला, सुभाष मार्ग छत्ता पुल से दिल्ली गेट, श्याम प्रसाद मुखर्जी मार्ग, रिंग रोड निजामुद्दीन ब्रिज से नार्थ लूप तक मार्ग परिवर्तित रहेंगे

15 अगस्त की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संबोधन, पढ़ें 10 बड़ी बातें

लालकिले वाली लाइन पर सुबह 4:30 बजे से मेट्रो
लाल किले तक जाने वाली मेट्रो की वॉयलेट लाइन (एस्कार्ट्स मुजेस्सर) पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4.30 बजे से शुरू हो जाएगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेने के इच्छुक वॉयलेट लाइन पर सफर करके लाल किला तक पहुंच सकते हैं। सिर्फ वॉयलेट लाइन पर ही सुबह 4.30 बजे से मेट्रो सेवा यात्रियों के लिए रहेगी। सुबह 4.30 बजे से 6 बजे के बीच प्रत्येक 15-15 मिनट पर इस लाइन पर मेट्रो ट्रेन मिलेगी। छह बजे के बाद सेवाएं रोज की तरह सामान्य हो जाएंगी। मेट्रो की पार्किंग दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें