ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News देशइन 5 राज्यों ने बढ़ाई मोदी सरकार की चिंता, कोरोना कंट्रोल करने को भेजी एक्सपर्ट्स की टीम

इन 5 राज्यों ने बढ़ाई मोदी सरकार की चिंता, कोरोना कंट्रोल करने को भेजी एक्सपर्ट्स की टीम

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि देश के 5 राज्य कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि की रिपोर्ट कर रहे हैं। इन राज्यों के हालात वायरस संक्रमण के बोझ को बढ़ा रहे...

इन 5 राज्यों ने बढ़ाई मोदी सरकार की चिंता, कोरोना कंट्रोल करने को भेजी एक्सपर्ट्स की टीम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 02 Dec 2020 12:47 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि देश के 5 राज्य कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि की रिपोर्ट कर रहे हैं। इन राज्यों के हालात वायरस संक्रमण के बोझ को बढ़ा रहे हैं। संक्रमण में तेजी दिखा रहे शीर्ष पांच राज्यों में पंजाब, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इकट्ठे किए गए तुलनात्मक आंकड़ों ने दिखाया है कि 1 नवंबर के बाद से, पंजाब के सक्रिय केस लोड में 3,855 मामलों की वृद्धि हुई है; हिमाचल प्रदेश का केस लोड 5,4069 है, मध्य प्रदेश का 5,842 और हरियाणा और राजस्थान ने केस लोड में क्रमशः 6,171 और 13,551 की वृद्धि देखी है।

इन राज्यों का वर्तमान सक्रिय केस लोड पंजाब (138, 685), हिमाचल प्रदेश (8,918), मध्य प्रदेश (17, 705), हरियाणा (20, 200) और राजस्थान (30, 305) है।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के केंद्रीय सचिव राजेश भूषण ने कहा, "ये वे राज्य हैं जहां केंद्र ने विशेषज्ञों की टीमों को भेजा है ताकि वे राज्य सरकार को रोग प्रबंधन और अन्य मुद्दों पर नियंत्रण में मदद कर सकें।"

हालांकि, कुछ राज्यों से अच्छी खबर भी है जहां लंबे समय से कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे थे, लेकिन अब वहां सक्रिय मामलों में गिरावट देखी जा रही है। जिन पांच शीर्ष राज्यों ने गिरावट दर्ज की है, उनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं। 

देशभर में आज की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 36,604 नए मामलों के साथ, भारत के कुल मामले बढ़कर 94,99,414 हो गए हैं। वहीं 501 नई मौतों के साथ संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 1,381,22 हो गया। कुल सक्रिय मामले 4,28,644 पर हैं। पिछले 24 घंटे में 43,062 नई रिकवरी के साथ 89,32,647 लोग ठीक हो चुके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें